RRB NTPC Vacancy 2024: आरआरबी एनटीपीसी में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन,फॉर्म भरने से पहले यहां चेक करें योग्यता।

RRB NTPC Vacancy 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 8113 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी। आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया जाएगा। इसके बाद इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आवेदन पत्र भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है।

भर्ती विवरण (कुल कितने पद) RRB NTPC Vacancy 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इस भर्ती के जरिए कुल 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से चीफ कमर्शियल/टिकट सुपरवाइजर के 1736 पद, स्टेशन मास्टर के 994 पद, गुड ट्रेन मैनेजर के 3144 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट/टाइपिस्ट के 1507 पद और सीनियर क्लर्क/टाइपिस्ट के कुल 732 पदों पर भर्ती की जाएगी।

कौन कौन कर सकता है आवेदन।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को कंप्यूटर प्रवीणता/टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पद के अनुसार 33/36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें। RRB NTPC Vacancy 2024

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के जरिए आवेदन पत्र को पूरी तरह से भर सकेंगे। अंत में आपको तय फीस देकर फॉर्म सबमिट करना होगा।

आवेदन शुल्क। RRB NTPC Vacancy 2024

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 500 रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी/एसटी/पीएच/महिला वर्ग को 250 रुपये देने होंगे।

Read Also :http://Port Blair New Name : अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगी श्री विजयपुरम , केंद्र सरकार ने बदला नाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *