North East Express Train Hadasa: इस हादसे के चलते दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच राजधानी एक्सप्रेस सहित मार्ग पर चलने वाली कम से कम 22 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
Bihar Train Hadasa: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में 11 अक्टूबर की रात नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से पटरी से उतार गई(Bihar Train Accident) इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है और लगभग 70 लोग घायल हैं. हादसा करीब 10 बजे की रात रघुनाथ रेल्वे स्टेशन के पास हुआ। तभी AC-3 टियर के दो डिब्बे पलट गए और चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 23 कोच वाली ये ट्रेन 11 अक्टूबर की सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. रेल मंत्रालय ने बताया कि गाड़ी क्रमांक 12506 रघुनाथ स्टेशन के मुख्य लाइन से गुजर रही थी तभी उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के कर्मचारी राहत-बचाव की टीमें मौके पर पहुंची। हादसे की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
जिले के SP मनीष कुमार ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि इस दुर्घटना से चार यात्रियों की मौत हो गई है. घयलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को पटना के एम्स, रेफेर कर दिया गया है. खबर ये आ रही है कि रेल प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रूपए मुआबजा दिया गया है. साथ ही घायल यात्रियों को 50-50 हजार रूपए दिए गए हैं.
रेल मंत्री अस्वनी वैष्ण्व ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा की सरकार हादसे की वजह का पता लगाएगी। उन्होंने कहा हम प्रभावित लाइन को ठीक करने का काम कर रहे हैं. फसे हुए यात्रियों को गुहाटी ले जाने के लिए हम दूसरी ट्रेन का प्रबंध कर रहे हैं. वही असम CM हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया की हम स्तिथि पर नजर बनाये हुए है और स्थानीय अधिकारीयों और एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा हमने आपदा प्रबंधन विभाग से बात की और भोजपुर के स्वस्थ विभाग के अधिकारियों से भी बात हुई है बचाव कार्य तेज करने और घायलों को उचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.
रेल मंत्रालय की और से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है
- पटना हेल्पलाइन: 9771449971
- दानापुर हेल्पलाइन: 8905697493
- कमर्सियल कंट्रोल: 7759070004
- आरा हेल्पलाइन: 8306182542
- पंडित दीन दयाल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- 9794849461, 8081206628