Operation Ajay: इजराइल में फंसे इंडियंस को लाने के लिए भारत सरकार क्या रही?

Operation Ajay

Israel-Hamas War को देखते हुए इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ की घोषणा की है. Operation Ajay को शुरू कर दिया गया है.

Operation Ajay: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास (Hamas) द्वारा इजराइल (Israel) में किए जा रहे हमलों से सैंकड़ों इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है. इसके अलावा यहां रह रहे या घूमने आए अमेरिकन, जर्मन, फ्रेंच और थाईलैंड के नागरिकों की भी मौतें हुई हैं. इन हमलों में कुछ भारतीयों के भी घायल होने की जानकारी आई है. जंग के हालातों में इजराइल में फंसे इंडियन को रेस्क्यू करने के लिए भारत सरकार ने मिशन शुरू कर दिया है. इस मिशन को ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) नाम दिया गया है.

क्या है ऑपरेशन अजय

विदेश मंत्री एस जय शंकर ने बुधवार, 11 अक्टूबर की रात ऑपरेशन अजय को शुरू करने की जानकारी दी. उन्होंने X (Twitter) में पोस्ट अपलोड करते हुए लिखा-

”इज़राइल से लौटने के इक्छुक हमारे नागरिकों की सुविधाजनक वापसी के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है. विदेश चार्टर फ्लाइट और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं”

वहीं इज़राइल में भारतीय दूतावास ने बताया कि पहली स्पेशल फ्लाइट के लिए रजिस्टर्ड नागरिकों को मेल कर किए दिए हैं. बाद की उड़ानों के लिए रजिस्टर्ड लोगों को मेल आगे भेजे जाएंगे।

इज़राइल में कितने भारतीय रहते हैं?

ताजा आंकड़ों के हिसाब से इज़राइल में करीब 18 हजार से अधिक भारतीय रहते हैं. भारत सरकार सिर्फ उन्ही इंडियंस को इजराइल से वापस भारत लेकर आएगी जो साथ आना चाहते हैं.

Israel Hamas War Update

इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. आतंकी संगठन Hamas और Israel की सेना के बीच युद्ध शुरू हुए 6 दिन बीत चुके हैं. अबतक हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. आतंकी छोटे-छोटे बच्चों के सिर काटने के वीडियो अपलोड कर इजराइल को धमका रहे हैं, महिलाओं को अगवा कर उनका शोषण कर रहे हैं. इधर इजराइल की सरकार ने क्लियर कर दिया है कि जंग तभी खत्म होगी जब हमास के एक-एक आतंकी का सफाया हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *