इसके साथ ही बैंगलुरू ने चेन्नई (RCB VS CSK) को चेपॉक में 17 साल बाद मात दी है, इससे पहले बैंगलुरू ने 2008 में चेन्नई को हराया था
RCB VS CSK MATCH: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 197 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 146 रन ही बना सकी। इसके साथ ही बैंगलुरू ने चेन्नई (RCB VS CSK) को चेपॉक में 17 साल बाद मात दी है। इससे पहले बैंगलुरू ने 2008 में चेन्नई को हराया था।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
चेपक स्टेडियम में घरेलू टीम CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर ने 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। टिम डेविड ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे सैम करन के खिलाफ 3 छक्के लगाए और स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- LIONEL MESSI निभाएंगे भारत संग यारी, AFA ने दोस्ताना मैच की दी जानकारी!
RCB VS CSK मैच में चेन्नई का फ्लॉप शो
CSK ने 20 ओवर के बाद 8 विकेट पर 146 रन (RCB VS CSK) बनाए हैं। रवींद्र जडेजा (25 रन) को जोश हेजलवुड की गेंद पर फिल साल्ट ने कैच किया। उन्होंने राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ को भी आउट किया। लियाम लिविंगस्टोन ने आर. अश्विन (11 रन) और सैम करन (8 रन) के विकेट लिए। यश दयाल ने शिवम दुबे (19 रन) और रचिन रवींद्र (41 रन) को पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा (4 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा।
बेंगलुरू ने की गजब की बल्लेबाजी
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन बनाए। फिल साल्ट ने 32, विराट कोहली ने 31 और देवदत्त पडिक्कल ने 27 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 3 और मथिष पथिराना ने 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला।