RBI Grade B Prelims Admit Card 2025 जारी @ rbi.org.in, फटाफट से करें CHECK

RBI Grade B Prelims Admit Card 2025

RBI Grade B Prelims Admit Card 2025 | Reserve Bank of India (RBI) ने Officers Grade B Phase-1 Exam के लिए Admit Card जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस Recruitment Exam के लिए एप्लीकेशन किया था, वे अब अपना Admit Card Download कर सकते हैं।

यह परीक्षा ग्रेड B के विभिन्न कैडर — जनरल, DEPR और DSIM — के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। जनरल कैडर की परीक्षा 18 अक्टूबर को और DEPR व DSIM कैडर की परीक्षा 19 अक्टूबर को होगी।

Rubicon Research IPO GMP: बढ़ती मांग, ₹90 GMP और मजबूत सब्सक्रिप्शन से निवेशकों में उत्साह

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 120 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनमें 83 पद general cadre के लिए, 17 पद DEPR कैडर के लिए और 20 पद DSIM कैडर के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है और इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल रखी गई है। उम्मीदवारों को RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Current Vacancies — Call Letters” सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि के जरिए लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इसका प्रिंट-आउट लेना आवश्यक है।

Diwali Stocks: इस दिवाली बंपर मुनाफा कमाना है तो खरीदें ये शेयर!

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी विवरणों को ध्यान से जांच लें। अगर किसी भी प्रकार की गलती हो तो समय रहते RBI से संपर्क करें। साथ ही परीक्षा से पहले सभी जरूरी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यह परीक्षा देशभर में प्रतिष्ठित पदों के लिए आयोजित की जा रही है और इसके जरिए योग्य उम्मीदवारों को ग्रेड B अधिकारी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *