भारत देश की जाने-माने कंपनी, रेमंड की कंपनी पर आयकर विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। Raymond Lifestyle और Raymond Realty के विभिन्न कार्यालय और फैक्ट्री में गुरुवार को सर्व एक्शन किया गया इस दौरान विभाग में खाता, दस्तावेज और अन्य फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच की जिस कंपनी की वित्तीय स्थिति पर नजर रखी जा सके।
शेयर बाजार पर प्रभाव
इस कार्रवाई के होने के बाद बाजार में रेमंड की कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। Raymond Limited की शेर ₹610 पर बंद हुए और 1.14 प्रतिशत की गिरावट इसमें देखने को मिली। Raymond Lifestyle के शेयर 1,205.85 रुपए पर बंद हुए, इसमें आपको 3.79% की कमी देखने को मिल रही है। Raymond Realty के शेयर 613 रुपए पर बंद हुए, जो कि 2.71% नीचे होगया।
विशेषज्ञों का कहना है कि Raymond shares slides करने की वजह निवेश करने वाले लोगों में अनिश्चितता दिख रही है।
कंपनी का रुख
Raymond कंपनी ने कहा कि वह आयकर अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। कंपनी का कहना है कि यह सर्वे एक नियमित प्रक्रिया का ही हिस्सा है और इसके चलते वित्तीय या किसी भी प्रकार की कारोबारी गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लग सकती है।

पिछली सरकारी कार्रवाइयाँ
कंपनी पर यह पहली कार्रवाई नहीं है जनवरी 2024 में कस्टम ड्यूटी मामले में कंपनी को 328 करोड रुपए का भुगतान करना पड़ा था जिसके बाद वह विवाद सुलझा था। इसके अलावा 2011 में भी अध्यक्ष गौतम सिंघानिया के आवास पर भी आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई थी।
निवेशकों के लिए संकेत
Raymond shares slide को देखकर निवेश करने वाले लोगों को सतर्क रहने का संकेत मिलता है हालांकि यह सिर्फ एक सर्वे का हिस्सा है लेकिन इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति और टैक्स अनुपालन पर कई प्रकार के सवाल उठने के चांसेस है। निवेश करने वाले लोगों को आने वाले समय में कंपनी की घोषणा और आयकर विभाग की कार्रवाई पर ध्यान देने की जरूरत है।
Raymond समूह की कंपनियों में हाल ही में गिरावट होने से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। Raymond shares slide की खबर यह दिखाती है कि वित्तीय नियमों का पालन करना हर समय जरूरी है।
