Rashtriya Military School CET Result 2024: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET 2024) का रिजल्ट (RMS CET 2024 Out) 11 फरवरी 2024 को जारी कर दिया है. दरअसल, इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन (RMS CET Exam 2024 Date) 17 दिसंबर 2023 को किया गया था. वे परीक्षार्थी जो प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित थे, वो अपने परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट (RMS Official Website) https://www.rashtriyamilitaryschools.edu.in/ पर जाकर देख और डाउनलोड (How To Download RMS CET 2024 Result) कर सकते हैं. परीक्षार्थी इसके लिए लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग कर सकते हैं.
Also Read: https://shabdsanchi.com/up-police-constable-recruitment-2024/
परिणाम जारी होने के बाद छात्र अब इंटरव्यू में शामिल होंगे. वहीं, इंटरव्यू पास करने के बाद लास्ट मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसके आधार पर छात्रों का एडमिशन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल, बैंगलोर, धौलपुर, बेलगाम और अजमेर में हो जाएगा।
छात्रों को किन स्कूलों में प्रवेश मिलेगा?
दरअसल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल परिणाम में शॉर्टलिस्ट हुए छात्रों को इन स्कूलों में प्रवेश मिलेगा, जो कि कुछ इस प्रकार हैं:-राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल बैंगलोर, धौलपुर, बेलगाम और अजमेर।
हालांकि, अभी आरएमएस सीईटी 2024 साक्षात्कार (RMS CET 2024 Interview Date) कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. परीक्षा में पास हुए छात्र इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित होंगे। इसके अलावा छात्रों को मेडिकल टेस्ट भी देना होगा। बता दें कि आरएमएस सीईटी साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड (RMS CET 2024 Admit Card) पर समस्त कार्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा केंद्र का पता भी मौजूद होगा।
आरएमएस सीईटी रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
- आरएमएस की आधिकारिक वेबसाइट ragtriamilitaryschools.edu.in पर जाएं।
- नवीनतम समाचार अनुभाग के अंतर्गत, ‘आरएमएस सीईटी परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
- निर्दिष्ट फील्ड में रोल नंबर, कक्षा और जन्म तिथि सहित अपनी साख दर्ज करें।
- ‘परिणाम दिखाएं’ लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें।
- आपका आरएमएस सीईटी परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।