रीवा में चार माह बाद हुआ दुष्कर्म का खुलासा, 3 घंटे में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, जानिए पूरी घटना

Rape revealed in Rewa

Rape revealed in Rewa after four months: रीवा में गुढ़ थाना पुलिस ने युवती से रेप के आरोपी को शिकायत के महज तीन घंटों के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी ने पीड़ित युवती के साथ घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद करीब चार माह तक चुपचाप रही। पीड़िता के साथ हुई रेप की घटना का उस वक्त खुलासा हो गया जब पेट में दर्द होने की शिकायत पर परिजनों ने जांच कराई तो पीड़िता प्रेग्नेंट निकली।

मामले में फिलहाल पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने ना सिर्फ आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया बल्कि उसे महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। दरअसल यह वारदात जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी शैल यादव के मुताबिक पीड़ित किशोरी ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि आरोपी रोशन लाल पांडे के द्वारा 4 माह पूर्व जब वह घर पर अकेली थी उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर उसे घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी।

मामले में पीड़ित युवती लोकलाज और आरोपी द्वारा दी गई धमकी के डर से चुपचाप रही लेकिन घटना के चार माह बीत जाने के बाद जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ तो परिजनों ने डॉक्टरों की सलाह पर जांच कराई। जांच में पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी सामने आई। जिसके बाद युवती ने परिजनों को आप बीती सुनाई। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के महज तीन घंटे के भीतर आरोपी रोशन लाल पांडे को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *