Ajaz Khan Accused Of Rape News In Hindi: फिल्म और टीवी एक्टर एजाज खान का विवादों से चोली दामन का साथ लगता है। हाउस अरेस्ट शो में अश्लीलता फैलाने के आरोपों के बाद उनपर एक लड़की ने इंडस्ट्री में काम दिलाने के बहाने रेप और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
रोल दिलवाने के बहाने किया रेप
महिला ने मुंबई के चारकोप पुलिस थाने में की गई शिकायत में एजाज खान के ऊपर यह आरोप लगाया है कि एजाज खान ने उन्हें हाउस अरेस्ट शो में काम दिलवाने का भरोसा दिया था। उन्होंने इसी दौरान उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया और उन्हें 25 को अपने घर बुलाकर जबरजस्ती रेप किया। महिला ने कहा उसके बाद एजाज ने उन्हें कई जगह बुलाया और उनका शोषण किया। महिला ने आरोप लगाया एजाज ने उनसे कहा था, हमारा धर्म चार शादियों की इजाजत देता है, मैं तुम्हारी पूरी जिम्मेदारी उठाऊँगा।
एजाज पर दर्ज हुई FIR
चारकोप थाने में महिला की शिकायत के बाद एजाज खान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता से संबंधित कई धाराओं 63, 64(2 M), 69 और 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द ही एजाज खान को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा सकता है।
हाउस अरेस्ट कंट्रोवर्सी
हाल ही पिछले दिनों 29 अप्रैल का हाउस अरेस्ट शो का एक क्लिप वायराल हुआ था। हाउस अरेस्ट उल्लू एप में प्रसारित होता है, जिसे एजाज खान होस्ट करते हैं। उस वायरल क्लिप में एजाज खान शो की फ़ीमेल कंटेस्टेंट्स को कपड़े उतारने के लिए कह रहे हैं। इतना ही नहीं वह लड़कियों को अपने साथ कामसूत्र पोज देने के लिए कहते हैं, जिसके बाद कई लड़कियां ऐसा करने लगती हैं।
वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद महिला आयोग और कई राजनैतिक दलों ने इस शो के मेकर्स और होस्ट एजाज खान पर अश्लीलता का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध कार्यवाई करने की मांग की है।
कौन हैं एजाज खान? विवादों से है पुराना नाता
एजाज खान एक टीवी और फिल्म अभिनेता हैं। जो कई फिल्मों और शो में दिख चुके हैं। यह पहली बार नहीं है, बल्कि एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनको पहले भी कई बार भड़काऊ भाषण देने, दंगा भड़काने और और ड्रग सप्लाई के आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उनकी पत्नी को भी पिछले साल ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एजाज खान 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय आजाद समाज पार्टी से चुनाव भी लड़ चुके हैं, इस चुनाव में उन्हें कुल 155 वोट मिले थे।