Ranveer Singh in Stree Universe: जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रनवीर सिंह स्त्री यूनिवर्स में एंट्री करने जा रहे हैं। और ऐसा भी नहीं है कि उनकी एंट्री कोई कैमियो होने वाली है बल्कि उनको एक प्रॉपर रोल दिया जाएगा जो शायद सुपर हीरो की तरह हो सकता है। चलिए इस बारे में आपको बताते हैं विस्तार से
जैसा कि आप सबको पता ही होगा कि रनवीर का कैरियर पिछले कुछ समय से बड़ी खराब स्थिति में हैं।उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई है ,यहां तक रॉकी रानी के बाद उनकी फिल्म सिनेमाघर का मुंह भी नहीं देख पाई है।

रणवीर सिंह जिन बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा थे, वह फिल्में एक-एक करके बंद होती चली गई और इंडस्ट्री में यह माना जाने लगा कि रनवीर सिंह जिस भी फिल्म में काम करेंगे वह फिल्म डब्बा बंद हो जाएगी। रनवीर के फैंस और टीम ने यह साफ किया कि वह प्रोजेक्ट जो बंद हो गए वह भविष्य में आएंगे कोई भी प्रोजेक्ट पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है । लेकिन जनता का विश्वास रनवीर से कम होता जा रहा था,ऐसे में उन्हें उम्मीद की किरण के रूप में स्त्री यूनिवर्स का हाथ मिला है ।
तो क्या स्त्री से सीधी टक्कर लेंगे रनवीर ( Ranveer Singh in Stree 3)
जहां तक अंदर की खबर है तो बताया जा रहा है कि मैडडॉक फिल्मस के दिनेश विजान में रनवीर सिंह से मुलाकात के बाद उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह रनवीर के लिए कोई अच्छा प्रोजेक्ट लाएंगे। उसके कुछ समय के बाद उन्होंने रनवीर को स्त्री यूनिवर्स के लिए साइन कर लिया। अब खबर आ रही कि उन्होंने रनवीर सिंह को जिस फिल्म के लिए साइन किया है वह एकदम नई फिल्म होगी जो भविष्य में स्त्री यूनिवर्स का हिस्सा बनेगी। इस फिल्म में रनवीर एक ऐसे योद्धा का किरदार निभाएंगे जो भविष्य में होने वाली मुसीबत को आने से रोकता है। तो कह सकते हैं इस फिल्म में साई फाई और हॉरर का मिक्सर देखने को मिलने वाला है।इसमें रनवीर की हॉटनेस और कॉमेडी का तड़का तो लगेगा ही।
और पढ़ें: हार्ट अटैक नहीं बल्कि इस वजह से हुई शेफाली जरीवाला की मौत
रनवीर सिंह करेंगे वरुण धवन से मुकाबला(Ranveer Singh vs Varun Dhawan)
इस फ़िल्म में एक और सरप्राइज भी फैंस के लिए है कि इस फिल्म में स्त्री वर्सेस रनवीर सिंह नहीं होगा बल्कि इस फिल्म में रनवीर सिंह वर्सेस वरुण धवन होगा। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने इस फिल्म में वरुण धवन ग्रे कैरेक्टर मैं नजर आएंगे और उनसे मुकाबला करेंगे रनवीर सिंह।अब भास्कर भेड़िया वर्सेस रनवीर देखने में तो मजा आएगा।