Don 3 Ranveer Singh Replacement: रणवीर सिंह की धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद डॉन 3 को लेकर बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने फिल्म नहीं छोड़ी, बल्कि मेकर्स ने उन्हें क्रिएटिव डिफरेंसेज और अनरीजनेबल डिमांड्स की वजह से प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया। (Ranveer Singh Dropped From Don 3) सूत्रों ने बताया कि धुरंधर की सफलता से रणवीर की डिमांड्स बढ़ गईं, जो मेकर्स को मंजूर नहीं हुईं। (Unreasonable Demands Ranveer Don 3) अब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी नए लीड एक्टर की तलाश में जुट गए हैं। (Don 3 Replacement) रणवीर अब जय मेहता की जॉम्बी थ्रिलर ‘प्रलय’ पर फोकस कर रहे हैं। (Ranveer Singh Next Project Pralay) ये खबर बॉलीवुड में हलचल मचा रही है।
रणवीर को डॉन 3 से क्यों निकाला गया:
Why Ranveer was removed from Don 3: क्रिएटिव डिफरेंसेज और डिमांड्स का टकराव (Ranveer Dropped Don 3) सूत्रों के मुताबिक, धुरंधर की सक्सेस के बाद रणवीर ने डॉन 3 में बड़े क्रिएटिव चेंजेस और प्रोडक्शन डिमांड्स रखीं, जो मेकर्स को अनरीजनेबल लगीं। (Ranveer Demands Don 3) रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये एग्जिट वॉलंटरी नहीं था, बल्कि म्यूचुअल लेकिन इर्रेकॉन्सिलेबल डिफरेंसेज की वजह से हुआ। फरहान अख्तर ने रणवीर पर पहले भरोसा जताया था, लेकिन अब बात नहीं बनी।
धुरंधर की बंपर हिट के बाद रणवीर सिलेक्टिव हो गए हैं। वो संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं। धुरंधर ने उन्हें गैंगस्टर इमेज दी, इसलिए डॉन 3 जैसे रोल से दूरी बनाना चाहते थे।
डॉन 3 में कौन करेगा रणवीर को रिप्लेस
Who will replace Ranveer in Don 3: जनवरी 2026 में शूटिंग शुरू करने का प्लान था, लेकिन अब पोस्टपोन हो गया है। (Don 3 January 2026 Shoot Postponed) मेकर्स नए डॉन की तलाश में हैं, कृति सेनन फीमेल लीड बनी रहेंगी। (Kriti Sanon Don 3) फिल्म यूरोप में बड़े स्केल पर शूट होगी।
रणवीर अब जय मेहता की ‘प्रलय’ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। (Ranveer Pralay Jay Mehta Film) ये जॉम्बी एपोक्लिप्स बेस्ड ह्यूमन ड्रामा है, जहां एक आदमी परिवार बचाने की जंग लड़ता है। (Pralay Zombie Movie) रणवीर ने शूटिंग जल्द शुरू करने को कहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
