Mathura-Palwal Goods Train Derailed: आगरा मंडल में मथुरा-पलवल रेलखंड पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशन के बीच मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। मालगाड़ी में कोयला लदा था, जो डिब्बों के पलटने से ट्रैक पर फैल गया। जिसके चलते कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया और कुछ को रद्द करना पड़ा।
Mathura-Palwal Goods Train Derailed: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा-पलवल रेलखंड पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशन के बीच मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। मालगाड़ी में कोयला लदा था, जो डिब्बों के पलटने से ट्रैक पर फैल गया। इस वजह से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया और कुछ को रद्द करना पड़ा।
रेलवे के अनुसार, रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बुधवार, 22 अक्टूबर की एक ट्रिप रद्द कर दी गई। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति (आरकेएमपी) स्टेशन से दोपहर 3:25 बजे चलती है और रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की सूचना दे दी है और असुविधा से बचने के लिए स्टेशन, रेल मदद नंबर 139, या ऑनलाइन माध्यमों से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी है।
प्रभावित ट्रेनों के बदले मार्ग
- गाड़ी संख्या 12722 (हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद एक्सप्रेस): नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा/बयाना मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12138 (फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस): नई दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 18238 (अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस): मेरठ सिटी-किरोली-मितावली-आगरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12156 (हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस): निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12628 (नई दिल्ली-बैंगलुरू कर्नाटका एक्सप्रेस): निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12622 (नई दिल्ली-चेन्नई एक्सप्रेस): निजामुद्दीन-दिल्ली-गाजियाबाद-छाता-मितावली-आगरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12486 (श्री गंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस): रेवाड़ी-अलवर-मथुरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12804 (हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस): निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12708 (हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस): निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा मार्ग से।
- गाड़ी संख्या 12618 (हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस): निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा मार्ग से।
ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू
हादसा जैंत स्टेशन के अंतर्गत पोल संख्या 1408 के पास हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, जैंत पुलिस, और राहत दल मौके पर पहुंचे। भारी क्रेन और तकनीकी टीमों की मदद से डिब्बों को हटाने और ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू किया गया। इस हादसे के कारण दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे प्रभावित ट्रेनों की जानकारी स्टेशन, रेल मदद नंबर 139, या ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त करें ताकि यात्रा के दौरान असुविधा से बचा जा सके।
