Ramayana The Introduction Review: Ranbir Kapoor की रामायण की झलक देख फैंस पगला गए

Ranbir Kapoor Ramayana First Look/Yash Ravan Look Ramayana: जिसका सबको इंतजार था वो घड़ी आ ही गई. नितीश तिवारी द्वारा (Nitesh Tiwari Ramayana) द्वारा निर्देशित और नामित मल्होत्रा (Namit Malhotra Ramayana) द्वारा प्रोड्यूस की गई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Ramayana) की रामायण फिल्म का इंट्रोडक्शन (Ramayana Movie The Introduction) YT में रिलीज हो गया है. Ramayana Movie The Introduction में फिल्म में अपना अपना रोल निभाने वाले सभी आर्टिस्ट्स की अनाउंसमेंट हो गई है.

Ramayana The Introduction Review:

रणबीर कपूर स्टारर रामायण का इंट्रोडक्ट्री वीडियो वाकई गूसबम्प्स देने वाला है. ऐसा लगता है कि ये फिल्म Pan India नहीं Pan World के हिसाब से बनाई गई है जो इंडिया समेत पूरी दुनिया में फ़िल्मी लोगों का ध्यान खींचने वाली है. इस वीडियो में पहले सनातन के तीन देवताओं ब्रह्मा, विष्णु और महेश के बारे में बताया गया फिर भगवान श्री राम के अस्तित्व के बारे में जानकारी दी गई. और आखिर में रणबीर कपूर का श्री राम लुक (Ranbir Kapoor Ramayana Look) और यश का रावण लुक (Yash Ravan Look) भी दिखाया गया.

Ramayana Movie Cast: रामायण फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं जबकि यश दशानन का रोल निभा रहे हैं. साईं पल्लवी माता सीता और रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में हैं, जबकि सनी देओल हनुमान जी का रोल (Sunny Deol As Hanuman) निभा रहे हैं
Ramayana Movie Music: इस फिल्म में म्यूसिक AR Rahman और Hans Zimmer ने दिया है

Ramayana Movie Writer: रामायण फिल्म के लेखक Shridhar Raghavan हैं.
Ramayana Movie Director: रामायण फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है

Ramayana Movie Producer: नामित मल्होत्रा (Namit Malhotra Ramayana) द्वारा प्रोड्यूस की गई है

Ramayana Movie VFX Company: फिल्म में VFX का काम DNEG ने किया है जो 8 एकेडमी अवार्ड विनर है. इस फर्म ने इससे पहले Christopher Nolan की Inception, Interstellar और इसके आल्वा Ex Machina, Blade Runner 2049, Tenet, Dune Series, Harry Potter, The Dark Knight Rises, Dunkrik, और The Last Of Us जैसी अवार्ड विनिंग मूवीज में VFX का काम किया है

Ramayana Movie Budget: नितेश तिवारी की रामायण में हॉलीवुड लेवल के VFX शामिल हैं, ये पूरी फिल्म स्टूडियो में शूट हुई है इसी लिए यह एक बिग बजट मूवी है. रामायण का बजट करीब एक हजार करोड़ रुपए से ज़्यादा का है.

Ramayana Movie Teaser Release Date: N/A
Ramayana Movie Trailer Release Date: N/A

रणबीर कपूर की रामायण कब रिलीज होगी?

When Ranbir Kapoor Ramayana Will Release/Ramayana Movie Release Date: ये फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी। रामायण पार्ट 1 की रिलीज डेट (Ramayana Part 1 Release Date) दिवाली 2026 है जबकि रामायण पार्ट 2 रिलीज डेट (Ramayana Part 2 Release Date) दिवाली 2027 में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *