Site icon SHABD SANCHI

क्या है Ramdev Baba की हेल्थी लाइफस्टाइल का राज?

Ramdev Baba Diet Plan

Ramdev Baba Diet Plan

Ramdev Baba Diet Plan: योग गुरु रामदेव बाबा को कौन नहीं जानता ? 59 साल के रामदेव बाबा आज भी कठिन से कठिन योगासन को चुटकियों में पूरा कर लेते हैं। अपने छरहरे और लचीले शरीर और फुर्तीली योगा तकिनिक की वजह रामदेव बाबा देश विदेश में योग गुरु की प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं। रामदेव बाबा को देखकर हम सब भी यही सोचते हैं कि काश हमारा शरीर भी इनकी तरह ही लचीला और फिट होता। परंतु क्या आप जानते हैं अपने शरीर को फिट रखने के लिए रामदेव बाबा काफी कुछ करते हैं।

Ramdev Baba Diet Plan

हेल्दी लाइफ़स्टाइल मेंटेन करने के साथ-साथ भरपूर योग व्यायाम और केवल एक वक्त का भरपेट भोजन। जी हां ,रामदेव बाबा ने खुद अपने इंटरव्यू में बताया है कि वह दिन भर में केवल एक टाइम भरपेट भोजन खाते हैं और शाम को फलाहार लेते हैं और यही उनके फिट शरीर का राज है आईए जानते हैं रामदेव बाबा के इस फिट शरीर का असली राज क्या है और और क्या है उनका डेली रूटीन?

क्या है रामदेव बाबा की फिटनेस का राज़?

एक बार भोजन करने से शरीर में क्या परिवर्तन आते हैं

Exit mobile version