राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले सितारे

ram mandir ayodhya-

अमिताभ बच्चन, रजनीकांत अक्षय कुमार को न्योता दिया गया. फ़िलहाल 18 लोगों के नाम सामने आए हैं.

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसी दिन राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम बहुत भव्य होने वाला है. इसमें फ़िल्मी जगत से भी कई बड़े सितारों को न्योता दिया गया है. फिलहाल 18 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है.

फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अरुण गोविल, निर्देशक राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली, निर्माता महावीर जैन और रोहित शेट्टी, शामिल होंगे। साउथ इंडस्ट्री से रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, और कांतारा फेम रिषभ सेट्टी को इन्वाइट किया गया है.

कार्ड में देखें क्या लिखा है

कई सितारों को न्योता देना बाकी

फिल्म जगत से संबंधित ऐसी हस्तियों के साथ को-ऑर्डिनेशन कर रहे एक उच्च अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. अभी पहले चरण के नाम जारी किए गए हैं. आगे हम पंजाब और बंगाल से आने वाले लोगों के नामों का भी खुलासा करेंगे। इस समारोह में को यादगार बनाने के लिए बाकी फील्ड के भी लोगों को बुलाया जा रहा है.

प्राण-प्रतिष्ठा में 2 लाख लोग होंगे शामिल

राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में दो लाख से ज्यादा राम भक्त पहुंचेंगे। यह समारोह देशभर में 4 लाख गांवों के मंदिरों में भी मनाया जाएगा। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा। समारोह का लाइव टेलीकास्ट होगा, जिससे करोड़ों भक्त इस ऐतिहासिक पल को सीधे देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *