Rajgarh Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने डाक से तलाक का पत्र भेजकर रिश्ता खत्म करने का मामला सामने आया है। राजस्थान के छीपाबड़ौद निवासी पति ने पत्र में लिखा कि पत्नी के मायके से अलग रहने की जिद के कारण अब साथ रहना संभव नहीं है।
Rajgarh Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के भोजपुर कस्बे में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने डाक से तलाक का पत्र भेज दिया। यह पत्र राजस्थान के छीपाबड़ौद कस्बे से भेजा गया था। तलाकनामे में पति ने लिखा कि पत्नी के ‘माता-पिता से अलग रहने की जिद’ के कारण वैवाहिक जीवन बिगड़ गया और अब साथ रहना संभव नहीं।
24 अक्टूबर को डाकिए ने महिला के घर एक लिफाफा पहुंचाया। उसे खोलते ही शाइन मंसूरी (23) के पैरों तले जमीन खिसक गई। लिफाफे में पति का लिखा तलाकनामा था, जिसमें कहा गया ‘मैं सद्धाम मंसूरी, निवासी राजस्थान के छीपाबड़ौद, खुदा को हाजिर-नाजिर मानकर मुस्लिम शरीयत के अनुसार अपनी पत्नी शाइन मंसूरी, निवासी भोजपुर को प्रथम तलाक देता हूं।’
शाइन ने बताया कि उनकी शादी 11 फरवरी 2021 को सद्धाम मंसूरी (25) से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के शुरुआती दो साल सब ठीक चले, लेकिन पिछले दो सालों से पति का व्यवहार बदल गया।
महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
शाइन ने पति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘वो मुझ पर शक करता था, मारपीट करता था, ताले में बंद रखता था। किसी से बात नहीं करने देता था, यहां तक कि मायके वालों से भी। तेजाब से जलाने की धमकी देता था।’ चार महीने पहले पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। तब से वह अपने एक दो साल के बेटे के साथ मायके भोजपुर में पिता के घर रह रही हैं।
महिला ने कहा ‘मैं पति के साथ रहा चाहती हूं’
महिला ने भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में मुकदमा दायर किया। इसी बीच पति ने डाक से तलाकनामा भेजकर रिश्ता खत्म करने की कोशिश की। शाइन ने साफ कहा, ‘मैं तलाक नहीं चाहती। मेरे पास छोटा बच्चा है। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन उन्होंने इस तरह तलाक भेज दिया।’
