चुनाव है सब आते हैं,आने जाने से क्या होगा?

rajendra shukla

Rajendra Shukla: मध्यप्रदेश के सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा (Siddharth kushwaha) के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के सवाल पर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री व विंध्य के दिग्गज भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने कांग्रेस पर हमलाबोला है. राहुल गाँधी के सतना दौरे के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव है ये लोग आते जाते रहते हैं, आने से क्या होगा? एक बार आएंगे चुनाव खत्म होने के बाद फिर कहीं नहीं दिखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर इनकी सरकार बनती है तो घोटाले होते हैं तो आने जाने से क्या होता है? किसने क्या किया है उसका मूल्यांकन होता है और उस पैरामीटर पर भारतीय जनता पार्ट्री खड़ी उतरती है. शुक्ल (Rajendra Shukla) ने गरीबी पर भी कांग्रेस को घेरा,उन्होंने कहा कि ‘लम्बे समय तक देश और राज्य की सत्ता में रहने के बावजूद वो कहते हैं कि हम सत्ता में आएंगे और गरीबी हटा देंगे।’ राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां वो वायनाड से चुनाव तो लड़ रहे हैं लेकिन वहां जब वोटिंग होजायेगी तब वो अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे। अगर अभी यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान वो करेंगे तो वायनाड वाले समझ जायेंगे कि लो भाग गया. इसलिए वहां की वोटिंग को देखते हुए अमेठी आएंगे।

क्यों रद्द हुआ राहुल का सतना दौरा?

सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तबियत बिगड़ने के कारण उनका मध्य प्रदेश का सतना दौरा रद्द हो गया है. उनके जगह सतना में कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सतना का दौरा किया और सतना से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के पक्ष में सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी के अस्वस्थ होने की जानकारी मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा ‘राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं! ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सतना जाने के लिए अनुरोध किया है.

सतना में क्या बोले खड़गे?

कांग्रेस के राष्ट्रिय मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मैं कई जगह घूमा।जहां भी गया, वहां लोगों के प्रमुख मुद्दे महंगाई-बेरोजगारी हैं. महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है. जान ले रही है. कोई खुश नहीं है. एक ही आदमी मोदी खुश है. लोग गरीबी में रहे, उनको खाना न मिले, उनकी आमदनी न बढे, यही मोदी का मेन मकसद है. उनका स्लोगन है-सबका साथ,सबका विकास, बांकी लोगों का सत्यानाश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *