आईएएस नेहा मीना। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पुरस्कृत होने जा रही है। उन्हे सिविल सेवा दिवस पर 21 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 से नवाजा जाएगा। कलेक्टर नेहा मीणा को यह पुरस्कार उनके अच्छे कार्यो के चलते दिया जा रहा है।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में पुरस्कार
जानकारी के तहत कलेक्टर मीना ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में बेहतर काम की है। उन्होने कुपोषण को दूर करने के लिए जो मॉडल शुरू किया इससे कुपोषण में काफी हद तक बदलाव आया है। मीना मीणा के द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम को देखने के लिए पूर्व नीति आयोग के दो सदस्यीय दल झाबुआ आया था। इस दल को नेहा मीना के कुपोषण दूर करने वाला मॉडल मोटी आई बहुत पसंद आया। कलेक्टर नेहा के कार्य की मार्किंग की गई और फिर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने कलेक्टर का इंटरव्यू लिया। इसके बाद पुरस्कार के लिए चयन हुआ। ज्ञात हो कि नेहा मीणा को इसके पहले मतदाता जागरूकता में राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू एवं नदियों के पुर्नजीवन एवं जल संरक्षण में केन्द्र सरकार सम्मानित कर चुकी है। अब वे प्रधानमंत्री अवार्ड से सम्मानित होने जा रही है।
3 तरह से दिए जाते है पुरस्कार
प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए तीन तरह की श्रेणी बनाई गई है। जिसके तहत जिलों का समग्र विकास, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और नवाचार में बेहतर काम करने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता है। जिसके लिए देशभर के 710 जिलों से 1500 से अधिक अधिकारियों ने अपना आवेदन दिया था। इसमें से अच्छा काम करने वाले 16 अधिकारियों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया। जिसमें टॉप 5 में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना का नाम है। उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चिन्हित आकांक्षी ब्लॉक में सामाजिक-आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किया है।