Rewa News: रायपुर कर्चुलियान TI प्रकाशचंद्र पटेल लाइन अटैच, जानिए किस मामले पर हुई कार्रवाई

Raipur Curchulian TI Prakashchandra Patel line attached in Rewa district

Rewa Raipur Karchulian TI Prakashchandra Patel Line Attached News In Hindi: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी प्रकाश चंद पटेल को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एक आदेश जारी कर लाइन अटैच कर दिया है। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि आरोपी अक्षय लाल पटेल के साथ मारपीट किए जाने एवं प्रकरण में संलिप्तता ना करने की एवज में 50 हजार की राशि मांगने के संबंध में बिंदुवार जांच कराई जाकर माननीय जिला न्यायालय रीवा द्वारा प्रतिवेदन चाहा गया है .

उपर्युक्त संबंध में निरीक्षक प्रकाश चंद पटेल थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा पर बतौर थाना प्रभारी इस तरह के गंभीर आक्षेप लगाए जाना जिसका तारतम में माननीय न्यायालय द्वारा जांच हेतु उल्लेख किए जाने के आलोक में जांच की सुचिता बनाए रखने के लिए निरीक्षक प्रकाश चंद पटेल थाना प्रभारी रायपुर करचुलियान को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्रीय रीवा संबंध किया जाता है।

Rewa News: रायपुर कर्चुलियान TI प्रकाशचंद्र पटेल लाइन अटैच, जानिए किस मामले पर हुई कार्रवाई

बता दें कि पूर्व में भी थाना प्रभारी के ऊपर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं इतना ही नहीं कुछ माह पूर्व निरीक्षक प्रकाश चंद्र पटेल को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा लाइन अटैच किया गया था लेकिन उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर वह लगातार रायपुर करचुलियान थाना प्रभारी बने हुए थे जिसके बाद एक बार फिर रीवा जिला न्यायालय द्वारा मामले की जांच के आदेश और इसका प्रतिवेदन चाहने की एवज में जांच की सुचिता बनाए रखने के लिए निरीक्षक प्रकाश चंद्र पटेल को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा लाइन अटैच कर दिया गया है इसके आदेश शनिवार को देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *