RAINA का चल रहा सबसे बुरा SAMAY, कल होगी साइबर सेल में पेशी!

MUMBAI: इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड के चलते दर्ज हुई शिकायत के मामले में समय रैना (SAMAY RAINA) को कल यानी 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा। कुछ समय पहले उनके वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान दर्ज कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसे खारिज कर दिया गया है।

42 लोगों को समन भेजा गया

साइबर सेल आईजी के मुताबिक, मामले में 42 लोगों को समन भेजा गया है। जांच अधिकारी ने आदेश दिया है कि मामले की जांच पूरी होने तक शो से जुड़े अकाउंट्स को डीएक्टिव रखा जाएगा। साइबर सेल ने विवादित एपिसोड को पहले ही डिलीट करा दिया था। शिकायत दर्ज होने के बाद रैना को पेश होने के लिए एक हफ्ते के अंदर दो समन जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें- HRITHIK ROSHAN के SON ने जीता दिल तो गर्लफ्रेंड ने लूटी महफिल, क्यूट लुक्स में नजर आए दोनों जेनेरेशन!

SAMAY RAINA ने मांगी थी रियायत

12 फरवरी को समय (SAMAY RAINA) के वकील ने साइबर सेल को बताया कि वह फिलहाल अमेरिका में हैं और 17 मार्च को भारत लौटेंगे। ऐसे में वकील ने पेश होने के लिए और वक्त मांगा था। साथ ही अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका बयान दर्ज करने को भी कहा गया। अब साइबर सेल ने इस अपील को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही  उन्हें 18 फरवरी को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है।

8 फरवरी को जारी हुआ था शो

महाराष्ट्र साइबर सेल के आईजी यशस्वी यादव ने कहा है कि विवादित शो से जुड़े मामले में अब तक शो का हिस्सा रहे कई प्रभावशाली लोगों, कलाकारों और निर्माताओं समेत 42 लोगों को समन भेजा गया है। सभी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। मामले में शो के प्रोड्यूसर रघुराम समेत दो लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। 8 फरवरी को इंडियाज़ गॉट लेटेंट का नया एपिसोड रिलीज़ किया गया। इस एपिसोड के जज पैनल में समय रैना, रणवीर इलाहबादिया, अपूर्व मखीजा जैसे लोग शामिल थे।

SAMAY RAINA की मुश्किलें बढ़ी

शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी की थी। कमेंट इतना अश्लील था कि लिखा नहीं जा सकता। एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। इस बीच, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना (SAMAY RAINA) के खिलाफ मुंबई में दो एफआईआर दर्ज की गईं। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *