एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में शनिवार को मौसम का रूख बदला रहा। एमपी के शहडोल समेत कई जिलों में बारिश होने के साथ ही ओले भी गिरे है। जानकारी के तहत छिंदवाड़ा और सिवनी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में सुबह बूंदाबांदी हुई। श्योपुर में 15 मिनट तक ओले गिरे। अशोकनगर और शिवपुरी में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इसी तरह शहडोल का मौसम भी बदला रहा। शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल थे और दोपहर को 2 बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। बादल छाने के साथ ही झमाझम बारिश हुई है। इस दौरान चने के आकर के ओले भी गिरे है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर जारी है। अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
आगामी 6 मई तक इसी तरह से बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, सिवनी समेत छिंदवाड़ा में तेज आंधी के साथ ओले गिरने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। यहां आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की चेतावनी भी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार भिंड, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, मुरैना, दतिया, मंडला, पांढुर्णा में आकशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम आंधी चल सकती है। ओले गिरने की संभावना भी है। इसी तरह बालाघाट, डिंडौरी, शहडोल, सिंगरौली, सागर, नीमच, रायसेन, खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, मैहर, विदिशा, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, निवाड़ी में भी मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।