Diwali से पहले Railway ने दी बड़ी सौगात! यह स्पेशल ट्रेन 35 स्टेशनों से होकर जाएगी जम्मू

Indian Railways Pooja Special Trains News

Indian Railway News: दिवाली से पहले इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. जी हां जम्मूतवी की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बाड़मेर-जम्मूतवी एकतरफा स्पेशल ट्रेन (04818) चलाने का फैसला किया है. गौरतलब है कि यह ट्रेन बुधवार को दोपहर 12:30 बजे बाड़मेर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

यहाँ से गुजरेगी

बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04818) बुधवार को बाड़मेर से रवाना होकर फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से होते हुए 35 स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन के संचालन से जम्मू की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. जोधपुर मंडल के DRM अनुराग त्रिपाठी बताते हैं कि ट्रेन संख्या 04818 बाड़मेर-जम्मूतवी एकतरफा स्पेशल ट्रेन रेगिस्तान से लेकर उत्तरी भारत के मैदानों तक का सफर तय करेगी और राजस्थान, हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू पहुंचेगी.

2 फर्स्ट AC समेत 20 डिब्बों की ट्रेन है

जम्मू की तरफ त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते यह एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इससे बाड़मेर व आसपास के यात्रियों को सीधे जम्मू पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 20 डिब्बे लगाए गए हैं, जिनमें 2 फर्स्ट AC,1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 3 जनरल और 1 गार्ड एसएलआर डिब्बे शामिल होंगे.

ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी

एक तरफा स्पेशल ट्रेन मार्ग के बायतू, बालोतरा, समदडी, दुंदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाडी, अस्थल बोहर, रोहतक, जींद, नरवाना ,जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालन्धर सिटी, टाडा उडमुड, पठानकोट कैंट, हीरानगर व साम्बा स्टेशनों पर ठहराव करेगी

Jodhpur Division के इन स्टेशनों से गुजरेगी Train

ट्रेन 8 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 12.30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर बायतु स्टेशन पर 1.12 बजे आगमन व 1.14 प्रस्थान, बालोतरा 2 बजे आगमन और 2.05 बजे प्रस्थान, समदड़ी 2.25 बजे आगमन और 2.30 बजे प्रस्थान, दुंदाड़ा 3 बजे आगमन और 3.02 बजे प्रस्थान, लूनी 3.30 बजे आगमन और 3.33 बजे प्रस्थान, जोधपुर स्टेशन पर 4.40 बजे आगमन और 4.50 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह मेड़ता रोड पर शाम 6.30 बजे आगमन और 6.35 बजे प्रस्थान, डेगाना पर 7.10 बजे आगमन और 7.13 बजे प्रस्थान, मकराना पर 7.45 बजे आगमन और 7.48 बजे प्रस्थान, कुचामन सिटी रात 8.02 बजे आगमन और 8.04 बजे प्रस्थान, नावा सिटी 8.20 बजे आगमन और 8.22 बजे प्रस्थान व फुलेरा स्टेशन पर रात्रि 9.58 बजे आगमन कर 10 बजे रेनवाल प्रस्थान कर जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *