Indian Railways News:देशभर में करीब 10 हजार से अधिक ट्रेनें चल रही है। इनमें वंदे भारत , राजधानी , शताब्दी के अलावा मेल एक्सप्रेस , इंटरसिटी एक्सप्रेस , लोकल ईएमयू शामिल है। सभी मेल एक्सप्रेस की संख्या करीब 822 के आसपास है। इन सभी ट्रेनों में चार -चार कोच जनरल के लगाए जा रहे हैं। इनमें दो आगे और दो पीछे कोच लगेंगे।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : सिद्धू मूसेवाला की मौत पर नया खुलासा, जानिए
आपको बता दे कि ट्रेन के जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। नए साल से उन्हें अब जनरल डिब्बे में सीट लेने के लिए लाइन नहीं लगाना होगा। न ही उन्हें भीड़ में यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ेंगा। यात्री दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 से आराम से आपमें गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। भारतीय रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले आम यात्रियों को सुविधा देने के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में चार – चार जनरल कोच लगाने का फैसला लिया है। ये कोच दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 तक लगने की उम्मीद है।
देशभर में इस वक्त चल रही 10 हजार से अधिक ट्रेनें
गौरतलब है कि इस समय देश मे करीब `10 हजार से अधिक ट्रेने चल रही है। इनमें वंदे भारत , राजधानी , शताब्दी के अलावा मेल एक्सप्रेस , इंटरसिटी एक्सप्रेस , लोकल , ईएमयू और डीएमयू शामिल हैं।
सभी मेल एक्सप्रेस की संख्या करीब 822 है। इन सभी ट्रेनों में चार -चार कोच जनरल के लगाए जा रहे है। इनमे दो आगे दो पीछे कोच लगेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक लगभग सभी मेल – एक्सप्रेस में जनरल कोचों की संख्या तय नहीं है। कुछ ट्रेनों में एक कोच , किसी में दो या किसी में इनकी संख्या तीन या चार होती है।
इसी कारण जिस ट्रेन में जनरल डिब्बों की संख्या कम होती है उन ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होती है। इसी वजह से ऐसे यात्री जनरल डिब्बों में भीड़ होने के चलते
स्लीपर कोच में बैठ जाते है। इससे अन्य यात्रियों को परेशान होती है। इसलिए रेलवे सभी ट्रेनों में कोच बढ़ाने जा रहा है।
क्या कहते है रेल मंत्रालय के आकड़े ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेल मंत्रालय के अनुसार सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में कुल मिलाकर 1300 कोचों की जरूरत पड़ेगी। इन कोचों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। जैसे-जैसे कोच बनते जा रहे हैं, ट्रेनों में लगाए जा रहे हैं।
अभी तक 120 ट्रेनों में चार-चार कोच लगाए जा चुके हैं। भारतीय रेलवे कुल 2000 जनरल कोचों का निर्माण मार्च 2024 तक करेगा। इनमें से 1300 कोच लगने के बाद के बाद बचे हुए 700 कोच को पुराने कोचों से रिप्लेस किया जाएगा।
यह भी देखें :https://youtu.be/pbCIM0u5hLM?si=MAhJmiOENEo1j4oK