IRCTC Fare Hike Hindi News: भारतीय रेलवे ने नए साल से ट्रेन टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2026 से AC क्लास (फर्स्ट AC, सेकंड AC, थर्ड AC और AC चेयर कार) में किराया 1-2 रुपये प्रति किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। (Indian Railways Ticket Price Hike 2026) नॉन-AC क्लास (स्लीपर और जनरल) में कोई बदलाव नहीं होगा। रेलवे का कहना है कि ये बढ़ोतरी मेंटेनेंस और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए है। IRCTC की नई फेयर स्ट्रक्चर में AC ट्रेनों का किराया सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। (IRCTC Fare Structure Update) यात्रियों में मिश्रित रिएक्शन है – कुछ ने महंगाई पर सवाल उठाए, तो कुछ ने बेहतर सर्विस की उम्मीद जताई।
रेलवे का अनुमान है कि इस बदलाव से उसे सालाना 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। हालांकि, 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों और मंथली सीजन टिकट होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
AC क्लास में कितना इजाफा:
AC Train Fare Increase Details: रेलवे ने AC क्लास में किराया बढ़ाने का ऐलान किया:
- फर्स्ट AC: 2 रुपये प्रति किमी तक बढ़ोतरी।
- सेकंड AC और थर्ड AC: 1-1.5 रुपये प्रति किमी।
- AC चेयर कार: 1 रुपये प्रति किमी। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। उदाहरण के लिए, दिल्ली-मुंबई राजधानी (फर्स्ट AC) का किराया करीब 500-700 रुपये तक बढ़ सकता है। (Rajdhani Train Fare Hike Example) रेलवे ने कहा कि नॉन-AC में कोई बदलाव नहीं, ताकि आम यात्री प्रभावित न हो।
मेंटेनेंस और सुविधाओं का हवाला
Reason Behind Railway Fare Hike: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये बढ़ोतरी ट्रेनों की मेंटेनेंस, सेफ्टी और पैसेंजर सुविधाओं (वंदे भारत, अमृत भारत जैसी ट्रेनें) के लिए है। (Ashwini Vaishnaw Statement Fare Increase) रेलवे का दावा – पिछले 10 साल में नॉन-AC किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि AC में मामूली इजाफा। बढ़ोतरी से कमाई बढ़ेगी, जो नई ट्रेनों और स्टेशनों के अपग्रेड में लगेगी। (Railway Revenue Maintenance Plan) रेलवे ने वित्तीय साल 2025-26 में 2.5 लाख करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान किया है।
IRCTC की नई फेयर स्ट्रक्चर: क्या बदलेगा
IRCTC New Fare Structure 2026: IRCTC वेबसाइट और ऐप पर नई रेट्स 26 दिसंबर से दिखेंगी। टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं, लेकिन AC ट्रेनों का किराया ऑटो अपडेट हो जाएगा। (IRCTC Ticket Booking Update) तत्काल और प्रीमियम तत्काल में भी इजाफा। रेलवे ने कहा कि बढ़ोतरी न्यूनतम है, और डायनामिक प्राइसिंग जारी रहेगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
