Railway Stocks on News: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत फ्लैट टू नेगेटिव मोड पर हुई. जी हां बेंचमार्क इंडेक्स एक बार फिर दायरे में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि Nifty ने 26100 के लेवल से नीचे आकर ट्रेड किया लेकिन बाजार में तेज़ मूवमेंट नहीं देखी जा रही है. साल के अंत में कम ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण Sensex और Nifty दोनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. निवेशक आगामी नतीजों के संकेतों से पहले नए निवेश करने से बच रहे हैं और बहुत सिलेक्टिव स्टॉक में ट्रेड कर रहे हैं.
Sensex और Nifty का हाल
Sensex 52 अंक गिरकर 85,356.67 पर खुला, जबकि Nifty 13 अंक या 0.05% गिरकर 26,129 पर ओपन हुआ. इसके बाद Nifty ने 26100 के लेवल से निचला लेवल भी देखा. गौरतलब है की न्यू ईयर से पहले यहां से बाज़ार में किसी महत्वपूर्ण तेजी की उम्मीदें कम हैं, क्योंकि कैंलडर ईयर बदलने पर ही निवेशक नए सिरे से बाज़ार में आ सकते हैं. मार्केट में अधिकतर साइडवेज़ मूव देखी जा रही हैं.
ऑप्शन सेलर्स के लिए बाजार में मौके
गौर करने वाली बात यह भी है कि, छुट्टियों से पहले शेयर बाजार में साइडवेज़ मूव देखी जा रही हैं. इतना ही नहीं दिसंबर सीरीज़ की एक्सपायरी भी नज़दीक है, ऐसे में साइड वेज़ मार्केट का फायदा ऑप्शन सेलर्स को हो सकता है. मंथली एक्सपायरी से पहले ऑप्शन प्रीमियम तेज़ी से मेल्ट हो रहे हैं, जिसका सीधा फायदा ऑप्शन राइटर्स को मिल रहा है.
Nifty 50 इंडेक्स के Top Gainers
Titan, BEL, Coal India, Cipla, NTPC, Adani Enterprises जैसे शेयर Nifty 50 इंडेक्स के टॉप गेनर्स स्टॉक रहे. Nifty 50 इंडेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में Sun Pharma, Shriram Finance, Tech Mahindra, Tata Steel, TCS, SBI Life जैसे स्टोक दिखाई दे रहे हैं.
Railway Stocks में तूफानी तेज़ी
बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. रेलवे स्टॉक की तेज़ी आज भी बरकरार है. Rail Vikas Nigam Ltd के शेयर प्राइस में 12% की तेज़ी देखी जा रही है. Ircon International Ltd में 8% की तेज़ी देखी जा रही है. राइट्स के शेयर प्राइस, भी सुबह के कारोबार में 5% तक बढ़त में दिखाई दिये.
गौरतलब है की रेलवे टिकट का किराया बढ़ने और कुछ कंपनियों में नए प्रोजेक्ट की खबर से रेलवे के शेयरों में आज यानी शुक्रवार को तेजी नज़र आ रही हैं.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
