Indian Railway Stocks: 2025 समाप्ति की ओर है जी हां ऐसे में रेलवे सेक्टर के शेयर साल के आखिरी महीने में अचानक से स्पॉटलाइट में आ गए हैं. गौरतलब है कि, इस साल ज्यादातर समय संघर्ष करने वाले स्टॉक्स RVNL, IRCTC, Jupiter Wagons, RailTel , Texmaco Rail और Titagarh Rail इस हफ्ते तेजी के साथ उभरे हैं.
हालांकि यह सब देखते हुए निवेशकों के मन में एक ही सवाल है कि, क्या यह टर्नअराउंड स्थायी है या सिर्फ बजट से पहले की उछाल? चलिए जानेंगे की क्या है वजहें….
Jupiter Wagons Share ने रैली की अगुवाई की और 8% बढ़कर 335 रुपए पर पहुंच गया. हालांकि, अभी मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके बाद RailTel 5.3% और RVNL 3% बढ़ें. जबकि Titagarh Rail और Texmaco Rail में क्रमशः 2% और 1% बढ़े। आज कुछ निवेशकों ने मुनाफा लिया, जिससे तेजी थोड़ी धीमी हुई, लेकिन कुल मिलाकर सेक्टर का मूमेंटम अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है.
Railway Stocks की तेजी के पीछे क्या है वजह?
बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय रेलवे शेयरों में जो तेजी देखी जा रही है, उसका मुख्य कारण निवेशकों का उत्साह और बाजार का सेंटिमेंट है. यानी लोग इन शेयरों को खरीद रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सेक्टर में फायदा हो सकता है. SBI Securities के हेड ऑफ फंडामेंटल रिसर्च सनी अग्रवाल के अनुसार, Jupiter Wagons के प्रमोटर्स द्वारा प्रेफरेंशियल इश्यू के कन्वर्जन ने इस शेयर को तेजी से ऊपर ले गया. इसके बाद इस तेजी का असर अन्य रेलवे और EPC-फोकस्ड कंपनियों के शेयरों पर भी पड़ा.
IRCTC में इंवेस्टर्स की रुचि तब बढ़ी, जब रेलवे ने 26 दिसंबर से किराए में बदलाव की घोषणा की. वहीं, RailTel को बढ़त मिली क्योंकि खबरें आईं कि यह Elon Musk की Starlink कंपनी के साथ भारत में संभावित साझेदारी के बारे में बातचीत कर रही है. यह सब मंडे के मजबूत ट्रेडिंग सत्र के बाद हुआ, जब कई रेलवे शेयर दोपहर के समय 13% तक उछल गए थे. इस तेजी ने निवेशकों का ध्यान और बढ़ा दिया.
केंद्रीय बजट पर टिकी हैं नज़रें
गौरतलब है कि, केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है और इसके चलते बाजार में हलचल बढ़ रही है. इंवेस्टर्स उम्मीद कर रहे हैं कि रेलवे के लिए पूंजीगत व्यय और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. बजट 2026–27 के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे एलोकेशन में 10%–12% की बढ़ोतरी हो सकती है, जो लगभग 2.76 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है. इस बढ़ोतरी से नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें और एक्सटेंडेड सिक्योरिटी सिस्टम्स को सपोर्ट मिलेगा.
सावधान रहने की है जरूरत
विशेषज्ञों का मानना है कि बजट से पहले की तेजी हमेशा लंबी नहीं रहती. अक्सर निवेशक इस समय शेयर खरीदने में उत्साहित हो जाते हैं, लेकिन यह सिर्फ संभावित उम्मीदों पर बेस्ड होता है.
शेयरों में निवेश से पहले करें ये काम
अक्सर आपको कई जगहों पर शेयरों पर रिसर्च मिल जायेगी लेकिन आपको सिर्फ खबरों को पढ़ के अपनी योजना नहीं बना लेना है. जी हां सबसे पहले आपको ख़ुद भी उन स्टॉक्स पर जितना संभव है रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद भी अगर कहीं कोई कमी रह जाए तो आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
