Railway RRB NTPC Graduate 2025 CBT 2 Admit Card जारी, फटाफट से यहां से करें Download

Railway RRB NTPC Graduate 2025 CBT 2 Admit Card

Railway RRB NTPC Graduate 2025 CBT 2 Admit Card | Railway Recruitment Board (RRB) ने RRB NTPC Graduate / Undergraduate 2025 की CBT-II (Second Stage Written Examination) के Admit Card जारी कर दिए हैं।

यह परीक्षा लाखों अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब कैंडिडेट्स अपने प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Admit Card डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को RRB की वेबसाइट पर जाकर “CBT-II Intimation Slip and Call Letter” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें अपना Registration Number और DOB दर्ज करनी होगी। सही जानकारी डालने के बाद लॉगिन करने पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखना जरूरी है।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11,558 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 8,113 पद ग्रेजुएट स्तर और 3,445 पद अंडरग्रेजुएट स्तर के हैं।

ग्रेजुएट स्तर के पदों में Chief Commercial & Ticket Supervisor, Station Master, Goods Train Manager, Junior Accounts Assistant & Typist और Senior Clerk & Typist जैसे पद शामिल हैं।

वहीं, अंडरग्रेजुएट स्तर पर Commercial & Ticket Clerk, Accounts Clerk & Typist, Junior Clerk & Typist और Trains Clerk जैसे पदों पर भर्ती होगी।

जहाँ Commercial cum Ticket Clerk और Trains Clerk पदों के लिए CBT-I उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को CBT-II परीक्षा देनी होगी, वहीं Accounts Clerk cum Typist और Junior Clerk cum Typist पदों के लिए पहले टाइपिंग स्किल टेस्ट अनिवार्य है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया होगी।

वेतन की बात करें तो Commercial cum Ticket Clerk पद के लिए शुरुआती वेतन ₹21,700 प्रति माह है, जबकि अन्य पदों के लिए शुरुआती वेतन ₹19,900 तय किया गया है। इसके साथ ही SC और ST वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा या दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान मुफ्त रेल यात्रा सुविधा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *