Railway Chart New Rule: ट्रेन टिकट का चार्ट बनने की टाइमिंग में हुआ बदलाव! जानें यहाँ

Indian Railways reservation chart being prepared at a station before train departure

Indian Railways Chart Prepared Timing New Rule: अगर आप भी इंडियन रेलवे से सफर करते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. जी हां रेलवे ने ट्रेन के रिजर्वेशन टिकट के चार्ट बनाने की टाइमिंग में बदलाव किया है. ये बदलाव उन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद है, जिनका घर स्टेशन से दूर है. उन्हें अब 8 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि उनका टिकट वेटिंग में है या फिर कन्फर्म हो गया है.

सर्कुलर जारी

गौरतलब है कि, इस बदलाव को लेकर इंडियन रेलवे ने सभी जोन को एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक अलग-अलग वक्त पर चलने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अलग-अलग वक्त पर बनेगा. रेलवे ने ये नियम यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया है.

कितने बजे बनेगा चार्ट

आसान शब्दों में कहें तो अगर आपकी ट्रेन सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच की है, तो आपका रिजर्वेशन चार्ट पिछली रात 8 बजे तैयार हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपकी ट्रेन दोपहर 2 बजे के बाद से रात के 11.59 मिनट के बीच है, तो आपका रात के 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच बनेगा.

रेलवे ऐप पर दिखेगा चार्ट बनने का टाइम

इंडियन रेलवे ने साफ कर दिया है कि नया नियम देशभर की सभी ट्रेनों पर लागू होगा. इसके लिए आदेश सभी जोनल रेलवे, डिविजनल मैनेजर और संबंधित अधिकारियों को भेज दिए गए हैं. रेलवे ने ये भी बताया कि चार्ट बनने का नया टाइम अब यात्री टिकट सिस्टम और रेलवे ऐप पर आसानी से देखा जा सकेगा, ताकि किसी को कोई भ्रम न रहे.

क्यों खास है ये बदलाव

ये बदलाव यात्रियों के लिए इसलिए खास है क्योंकि चार्ट बनने के बाद कई बार टिकट कैंसिल हो जाती हैं और वो सीटें तुरंत किसी दूसरे यात्री को मिल सकती हैं. पहले चार्ट देर से बनने पर ऐसी सीटें खाली रह जाती थीं और यात्रियों को फायदा नहीं मिल पाता था.

रेलवे बोर्ड का मानना है कि नया सिस्टम यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक और पारदर्शी साबित होगा. इससे लोग अपनी यात्रा पहले से बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे और सफर भी ज्यादा आरामदायक हो जाएगा.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *