Indian Railway Cancelled Train List: भारतीय रेलवे यात्रियों के रीढ़ की हड्डी है. जी हां भारत में सबसे ज्यादा लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे इन यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुँचाने के लिए बहुत सी ट्रेनें चलाती है. ट्रेन में जाने वाले यात्रियों को काफ़ी सुविधाएं मिलती हैं. यही कारण हैं कि ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन से ही जाना पसंद होता है. लेकिन कई बार यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से मुश्किलें खड़ी कर दी जाती हैं. रेलवे की ओर से कई बार अलग-अलग कारणों के चलते बहुत सी ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है. रेलवे ने मई के महीनें में कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. सफर पर जाने से पहले देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
खड़गपुर रेल मंडल की ज्यादातर ट्रेनें कैंसल रहेंगी
खड़गपुर रेल मंडल में री-डेवलपमेंट काम होने के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इस वजह से टाटानगर होकर जाने वाली बहुत सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. जो भी यात्री टाटानगर से शालीमार, पुरी, अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम जाने की सोच रहे हैं. उन्हें परेशान होना पड़ सकता है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 2 मई से लेकर 18 मई तक कैंसिल कर दिया गया है.
रेलवे ने वरिष्ट अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, ज्यादातर वीकली और स्पेशल ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. इनमें ट्रेन नंबर 22836 Puri-Shalimar weekly, 20833 Shalimar–Mahima Gosai Express, और 06081/06082 Trivendram–Shalimar Special जैसी ट्रेनें हैं. रेलवे के अधिकारियों की ओर से जारी की गई सूचना के हिसाब से सफर पर जाने पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लें.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
12804/12803 शालीमार–टाटानगर–शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल.
18005/18006 हावड़ा-राउरकेला-बड़ामपहाड़ एक्सप्रेस कैंसिल.
12888/12887 पुरी–शालीमार वीकली एक्सप्रेस कैंसिल.
12857/12858 तमरलिप्ति एक्सप्रेस 18 मई को कैंसिल
18011/18012 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
12949/12950 पोरबंदर–संत राघवजी कवी गुरु एक्सप्रेस – 9 मई से कैंसिल
12839/12840 हावड़ा–चेन्नई मेल – 17 मई को कैंसिल
12822/12821 पुरी–शालीमार धौली एक्सप्रेस – 17 मई को कैंसिल
08508 विशाखापट्टनम–शालीमार स्पेशल – 6 मई को कैंसिल.