Diwali Chhath में Railway ने फिर चलाई ये नई स्पेशल Trains, जानें डिटेल

Indian Railways Pooja Special Trains News

Indian Railway Special Trains News: देश का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली नजदीक है ऐसे में रेलवे कोशिश कर रहा है की यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए रेलवे हर समय स्पेशल ट्रेनों को चलाने की कोशिश कर रहा है. आपको बताएं विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, फरक्का एक्सप्रेस, एलटीटी सहित भागलपुर से खुलने वाली और इस मार्ग से गुजरने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में बर्थों के लिए मारामारी की स्थिति है. और भी त्योहार स्पेशल ट्रेनों में भी यही स्थिति बनने लगी है.

इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दीवाली और छठ पूजा को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. त्योहारों पर आने वाली भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने भागलपुर और उधना (अनारक्षित) के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि, 09081 उधना-भागलपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 14 से 27 अक्टूबर तक (14 ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन प्रतिदिन उधना से 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, 09082 भागलपुर-उधना अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 15 से 28 अक्टूबर तक (14 ट्रिप) प्रतिदिन भागलपुर से 10:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 9:00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में अजगैवीनाथ धाम, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 23 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. उक्त ट्रेन को मिलाकर भागलपुर से छह स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.

ये हैं स्पेशल ट्रेनें

गाडी संख्या 03417 मालदा-उधना स्पेशल मालदा से शनिवार को चलती है और उसी दिन 3.35 बजे भागलपुर आती है. अक्टूबर में 11, 18, 25 तारीख और नवंबर में 01 व 08 तारीख को चलेगी. जबकि गाडी संख्या 03418 उधना-मालदा स्पेशल सोमवार को उधना से चलेगी और दूसरे दिन मंगलवार को यह 10.25 बजे भागलपुर पहुंचने का समय है. उधना से यह ट्रेन अक्टूबर में 14, 21, 28 तारीख और नवंबर में 04 व 11 तारीख को चलेगी. गया, नवादा, किऊल होकर यह ट्रेन चलेगी.

ट्रेन नंबर 04064-63 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से हर मंगलवार को 11 बजे खुलने और दूसरे दिन बुधवार को तीन बजे भागलपुर पहुंचने का समय है. जबकि भागलपुर से 04063 स्पेशल का बुधवार को चलती है.

Delhi से यह ट्रेन अक्टूबर में 14, 21, 28 तारीख व नवंबर में 4, 11, 18, 25 तारीख को चलेगी. जबकि भागलपुर से अक्टूबर में 08, 15, 22, 29 तारीख एवं नवंबर में 05, 12, 19 व 26 तारीख को चलेगी.

Bhagalpur और Anand Vihar Terminal के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04458/04457) । भागलपुर से ट्रेन नंबर 04457 आनंद विहार के लिए और आनंद विहार से 04458 बनकर भागलपुर के लिए चल रही है. भागलपुर से यह ट्रेन 01 दिसंबर तक और आनंद विहार से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. आनंद विहार से ट्रेन 1.40 बजे और भागलपुर से 9.10 बजे खुलने का समय है.

03435 मालदा टाउन- आनंद विहार पूजा स्पेशल 24 नवंबर तक बीच प्रत्येक सोमवार को चलती है. मालदा टाउन से 9.30 बजे खुलने का समय है. 03436 आनंद विहार- मालदा टाउन पूजा स्पेशल 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 3.45 बजे खुलने का समय है.

03435 मालदा टाउन- आनंद विहार पूजा स्पेशल 24 नवंबर तक चलेगी. प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से 9.30 बजे और भागलपुर से 12.52 बजे खुलने का समय है. 03436 आनंद विहार- मालदा टाउन पूजा स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 3.45 बजे खुलने का समय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *