ट्रेन यात्रियों को लगा झटका, 1 माह 10 ट्रेन कैंसल! Railway ने जारी की लिस्ट

रेलवे द्वारा 10 ट्रेनों के कैंसल होने की सूची और घोषणा

Indian Railway Cancelled Trains: भारत में यात्रा करने का सबसे सुगम सरल और सस्ता माध्यम ट्रेन ही है. ऐसे में जब ट्रेन कैंसल होने की खबर आती है तो यात्रियों का परेशान होना लाजमी है. गौरतलब है कि, रांची रेल मंडल के अंतर्गत रांची में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 10 दिसंबर से 7 जनवरी 2026 तक प्री नान-इंटरलाकिंग, जबकि 6 और 7 जनवरी 2026 को नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा.

इस तकनीकी अपग्रेडेशन का उद्देश्य स्टेशन की परिचालन क्षमता बढ़ाना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस कार्य के कारण रांची मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुल 10 ट्रेनें पूरी तरह रद रहेंगी, जबकि 6 ट्रेनों के संचालन में आंशिक बदलाव किया गया है.

कैंसल रहने वाली ट्रेनें

10 दिसंबर से 7 जनवरी तक रहेगी कैंसल

  • गाड़ी संख्या 18602/18601 हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 58663/58664 हाटिया–सांकी–हाटिया पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 58034/58033 रांची–बोकारो स्टील सिटी–रांची पैसेंजर
  • गाड़ी संख्या 58665/58666 हाटिया–सांकी–हाटिया पैसेंजर
  • 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक कैंसल रहेंगी ये ट्रेनें
  • ट्रेन नंबर 18085/18086 खड़गपुर–रांची–खड़गपुर एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 13303/13304 धनबाद–रांची–धनबाद एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 68035/68036 टाटानगर–हाटिया–टाटानगर मेमू
  • ट्रेन नंबर 13319/13320 दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस

इन तिथियों में कैंसल रहेंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर18631 रांची–चोपन एक्सप्रेस- 24, 26, 28, 31 दिसंबर 2025 तथा 2, 4, 7 जनवरी 2026
  • ट्रेन नंबर 18632 चोपन–रांची एक्सप्रेस- 25, 27, 29 दिसंबर 2025 तथा 1, 3, 5, 8 जनवरी 2026
  • ट्रेन नंबर13403/13404 रांची–भागलपुर–रांची एक्सप्रेस – 6 एवं 7 जनवरी 2026

आंशिक रूप से रहेगी कैंसल /शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी

  • गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान–हाटिया–बर्द्धमान एक्सप्रेस
  • शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन : बोकारो स्टील सिटी
  • बोकारो स्टील सिटी- हटिया – बोकारो स्टील सिटी सेक्शन में रहेगी रद
  • अवधि : 10 दिसंबर से 7 जनवरी 2026

63598/63597 आसनसोल–रांची–आसनसोल मेमू

  • शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन: मुरी
  • रद रहने वाला सेक्शन: मुरी–रांची–मुरी
  • अवधि: 23 दिसंबर से 7 जनवरी 2026

18035/18036 खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस

  • शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन: मुरी
  • रद खंड: मुरी–हटिया–मुरी
  • अवधि: 23 दिसंबर से 7 जनवरी 2026

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *