Site icon SHABD SANCHI

ट्रेन यात्रियों को लगा झटका, 1 माह 10 ट्रेन कैंसल! Railway ने जारी की लिस्ट

रेलवे द्वारा 10 ट्रेनों के कैंसल होने की सूची और घोषणा

रेलवे ने 10 ट्रेनें 1 माह के लिए की कैंसल, जारी हुई पूरी लिस्ट

Indian Railway Cancelled Trains: भारत में यात्रा करने का सबसे सुगम सरल और सस्ता माध्यम ट्रेन ही है. ऐसे में जब ट्रेन कैंसल होने की खबर आती है तो यात्रियों का परेशान होना लाजमी है. गौरतलब है कि, रांची रेल मंडल के अंतर्गत रांची में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 10 दिसंबर से 7 जनवरी 2026 तक प्री नान-इंटरलाकिंग, जबकि 6 और 7 जनवरी 2026 को नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा.

इस तकनीकी अपग्रेडेशन का उद्देश्य स्टेशन की परिचालन क्षमता बढ़ाना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस कार्य के कारण रांची मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुल 10 ट्रेनें पूरी तरह रद रहेंगी, जबकि 6 ट्रेनों के संचालन में आंशिक बदलाव किया गया है.

कैंसल रहने वाली ट्रेनें

10 दिसंबर से 7 जनवरी तक रहेगी कैंसल

इन तिथियों में कैंसल रहेंगी ये ट्रेनें

आंशिक रूप से रहेगी कैंसल /शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी

63598/63597 आसनसोल–रांची–आसनसोल मेमू

18035/18036 खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version