मंहगा हुआ रेल सफर, अब यात्रियों को देने होगे इतने रूपए ज्यादा किराया

Indian Metro train running on elevated track amid urban infrastructure in daylight

रेलसफर। रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मंहगा सफर तय करना पड़ेगा, क्योकि रेलवे विभाग ने 26 दिसंबर से रेल किराया में मामूली वृद्धि कर दिया है, हांलाकि छोटे रूट और सीजन टिकट वालों को रेल विभाग ने राहत दिया है। जिसके तहत 215 किलोमीटर तक का सफर करने वाले यात्रियों के सामान्य किराए में कोई बढ़ोत्तरी नही किया है। ज्ञात हो कि रेलवे ने इसकी घोषणा 21 दिसंबर को ही कर दिया था।

2 पैसे के हिसाब से बढ़ाया गया है किराया

रेलवे ने जो किराए में वृद्धि किया है उसके तहत प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से रेलवे ने किराया बढ़ाया है। नए बदलाव के बाद अगर आप 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमत पर ही टिकट मिलेगा। इस हिसाब से अगर आप 1000 किलोमीटर दूरी के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको 20 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।

इन्हे दी गई है राहत

किराया वृद्धि में रेलवे ने करोड़ो यात्रियों को राहत दी हैं। 215 किलोमीटर से कम के सफर पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका मतलब है कि कम दूरी की यात्राएं पहले की तरह ही सस्ती बनी रहेगी। इसके अलावा, रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत की खबर है। रेलवे ने सब-अर्बन (उपनगरीय) ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट यानि की पास की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।

रेलवे को होगा तकरीबन इतना फायदा

दो पैसों की किराया में बढ़ोत्तरी करने से रेलवे का अनुमान है कि उसे सालाना 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी। रेलवे के किराया मेें की गई वृद्धि के तहत 215 किमी तक साधारण क्लास में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई है। साधारध क्लास में 215 किमी से ज्यादा के सफर में 1 पैसा प्रति किमी तथा एसी क्लास में 2 पैसा प्रति किमी किराया बढ़ाया गया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *