Rail facilities will be expanded in Rewa: रीवा सहित समूचे विंध्य क्षेत्र के लोगों को मिल रही रेल सुविधाओं में विस्तार करने के लिए मांग उठाई गई है। गत दिनों जबलपुर में आयोजित पश्चिम मध्य रेल समिति की बैठक में रेवांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव एवं रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य शंकर सहानी ने कई मांगें रखी। बैठक में सहानी ने कहा कि रीवा-जयपुर वाया अशोक नगर नई रेलगाड़ी के संचालन से दोहरा लाभ होगा। एक तरफ़ जहां धार्मिक नगरी अजमेर आने-जाने वाले तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे वहीं शिक्षा के लिए कोटा आने-जाने वाले छात्रों को भी सुविधा होगी। इसके अलावा अशोक नगर के पास स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल आनंदपुर के तीर्थयात्री भी लाभान्वित होंगे।
इसे भी पढ़ें : MP में डिंडौरी के रास्ते मानसून की एंट्री, भोपाल में 4.8 इंच बारिश, सीहोर में उफनी सीवन नदी
छत्तीसगढ़ की राजधानी को विंध्य क्षेत्र को सीधे जुड़ेगा
साथ सहानी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी को विंध्य क्षेत्र से सीधा जोड़ने की बात भी कही। इसके लिए रीवा से बिलासपुर चलने वाली रेलगाड़ी का विस्तार कर इसका संचालन रायपुर तक करने का सुझाव प्रमुखता से रखा। जिस पर सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने कहा कि रीवा-बिलासपुर का विस्तार रायपुर तक करने सारणी एजेंडा 2024 में शामिल कर भेजा गया है। स्वीकृति प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह रीवा-मुंबई एवं रीवा-इंदौर को प्रतिदिन चलाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। उक्त बैठक डीआरएम डॉ. विवेक शील की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
Visit our youtube channel: shabd sanchi