शिवपुरी। उज्जैन से गुना जा रही एक मालगाड़ी शनिवार को शिवपुरी जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के तहत मालगाड़ी पटरी से न सिर्फ नीचे उतर गई बल्कि वह दो टुकड़ों में बट गई। हादसे को लेकर जो प्राथमिक जानकारी आ रही है उसके तहत यह रेल हादसा पटरी टूट जाने के कारण सामने आ रहा है। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पटरी टूटने से ट्रेन का बिगड़ा संतुलन
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण रेल पटरी का टूटना बताया जा रहा है। पटरी टूटते ही मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा, रेल यातायात को नियंत्रित करते हुए मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा, जिसे धीरे-धीरे सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जांच करेगी टीम
घटना की जानकारी लगते ही रेलवे की विशेषज्ञों की टीम उज्जैन से मक्सी के लिए रवाना हुई है। मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि विशेषज्ञों की टीम मौके पर जाने के लिए रवाना हुई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मौके पर स्थानीय रेलवे की टीम मौजूद है।
