कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandi) ने कर्नाटका के बीजापुर में चुनावी सभा में कहा कि आजकल PM नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान काफी घबराए हुए रहते हैं. शायद कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएं.
राहुल (Rahul Gandi) ने कहा- PM मोदी ने पिछले 10 साल में गरीबों से सिर्फ पैसा छिना है. उन्होंने सिर्फ 20-25 लोगों को अरबपति बनाया है. उन अरबपतियों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानियों के पास है. हिन्दुस्तान में 1%ऐसे लोग हैं, जो 40% धन कंट्रोल करते हैं.
कांग्रेस सांसद (Rahul Gandi)ने आगे कहा-मोदी कुछ लोगों को अरबपति बनाते हैं, कांग्रेस सरकार करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी। कांग्रेस बेरोजगारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी। जितना पैसा मोदी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम गरीब को देंगे।
कर्नाटका की 28 सीटों में से 14 सीटों पर आज वोटिंग
राज्य में BJP के साथ गठबंधन में जनता दल-सेक्युलर (JDS) तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. JDS मांड्या,हासन और कोलार सीटों से चुनाव लड़ रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और JDS अलायंस में थे.
दोनों पार्टियां BJP के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी थीं. हालांकि, भाजपा ने 28 में से रिकॉर्ड 25 सीटें जीती थीं. BJP का वोट शेयर के साथ 1 सीट जीती थी. जबकि, JDS और निर्दलीय ने एक-एक सीट जीती थी.
कर्नाटका में दो फेज में लोकसभा चुनाव हो रहा है. 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में आज यानी 26 अप्रैल को मतदान हो रहा है. 7 मई को 14 सीटों पर मतदान होगा। देश में कुल 7 फेज में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.