Rahul Gandhi in Parliament : राहुल गाँधी ने क्यों कहा ‘नरेंद्र मोदी पूरा हिन्दू समाज नहीं है…’

Rahul Gandhi in Parliament : सोमवार को संसद सत्र में नेता विपक्ष राहुल गाँधी के हिन्दू धर्म पर दिए गए भाषण पर जोरदार हंगामा हो गया। राहुल गाँधी के भाषण पर पीएम मोदी को भी खड़ा होकर बोलना पड़ गया। पीएम मोदी ने राहुल गाँधी को हिन्दू विरोधी बता दिया। इस पर अमित शाह ने भी कहा कि राहुल गाँधी ने हिन्दुओं को हिंसक कहा है, उन्हें सभी हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए।

कुर्सी पर दो लोग बैठे हैं – राहुल गाँधी (Rahul Gandhi in Parliament)

संसद में नेता विपक्ष राहुल गाँधी के बयान पर खूब हंगामा हुआ। जिसके बाद विपक्ष लोकसभा से वॉकआउट कर गई। संसद में राहुल गाँधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेकर कहा कि सदन में ओम बिरला जी पीएम मोदी की तरफ झुकाव रखते हैं। उन्होंने ओम बिरला से कहा, “आपकी कुर्सी पर दो लोग बैठे हुए हैं, पहले लोकसभा के स्पीकर और दूसरे मिस्टर ओम बिरला। जब मोदी जी और मैं आपसे हाथ मिलाने आए तो मैंने कुछ नोटिस किया। जब मैंने आपसे हाथ मिलाया तो आप एकदम से सीधे खड़े हुए थे लेकिन जब मोदी जी ने आपसे हाथ मिलाया तो आप झुके तब आपने हाथ मिलाया।”

नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं – राहुल गांधी

संसद में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi in Parliament) ने अपने भाषण में कहा कि जो लोग अपने आपको हिन्दू कहते हैं वो हर समय हिंसा और नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने पीएम मोदी की ओर संकेत करते हुए कहा कि आप हिन्दू नहीं है। इस पर बीच में ही पीएम मोदी ने खड़े होकर कहा कि राहुल गाँधी ने करोड़ों हिन्दुओं को हिंसक कहा है। अमित शाह ने भी राहुल गाँधी का विरोध किया और हिन्दुओं से माफी मांगने को कहा। पीएम मोदी का पलटवार करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूरा हिन्दू समाज नहीं हैं।

Also Read : IAS Sujata Saunik : महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव बनी सुजाता सौनिक, शिंदे सरकार को मिलेगा फायदा

राहुल ने पीएम मोदी को दिया जवाब (Rahul Gandhi in Parliament)

राहुल गाँधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी पूरा हिन्दू समाज नहीं है। BJP पूरा हिन्दू समाज नहीं है। आरएसएस पूरा हिन्दू समाज नहीं है। ये BJP का ठेका नहीं है। जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं, हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए। “

जी. किशन रेड्डी ने कहा – हिंदुत्व नहीं तो लोकतंत्र नहीं

संसद में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi in Parliament) के बयान पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि जब हिंदुत्व ही नहीं होगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोकतंत्र और हिन्दुत्त्व को खतरा है। उन्होंने कहा, “देश की जनता से मैं अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों से संभलकर रहें क्योंकि आज हिंदुत्व की वजह से ही लोकतंत्र है, शांति है। जब हिंदुत्व नहीं होगा, लोकतंत्र नहीं होगा, देश में प्रजातंत्र भी नहीं होगा।”

Also Read : New Criminal Law : चिदंबरम ने नए आपराधिक कानून को बताया ‘cut, copy और paste’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *