Rahul Gandhi Criticized ECI in US : अमेरिका में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गाँधी के बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। सोमवार को राहुल गाँधी अमेरिका के बोस्टन स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में प्रवासी समुदाय को संबोधित किया था। इस दौरान राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम टिप्पणी करते हुए चुनाव आयुक्त और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इसपर अब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा। संबित पात्रा ने कहा, “विदेशी धरती से भारत की छवि का धूमिल करने का राहुल का पुराना रिकॉर्ड रहा है।”
राहुल गाँधी पर भाजपा का हमला
चुनाव आयोग पर राहुल गाँधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद व प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाँधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “राहुल ने बोस्टन में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग में गंभीर गड़बड़ी हो रही है।”
राहुल गाँधी का बयान
राहुल गाँधी ने बोस्टन में कहा था, “आंकड़ों से ही स्पष्ट होता है कि महाराष्ट्र में गड़बड़ी की गई। हमें शाम साढ़े पांच बजे मतदान का जो आंकड़ा दिया था उसमें दो घंटे बाद यानी साढ़े सात बजे तक करीब 65 लाख मतदाता और जोड़ दिए गए, जो असंभव है।”
राहुल गाँधी का पुराना रिकॉर्ड : संबित पात्रा
भाजपा ने राहुल गाँधी के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा सांसद व प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाँधी के बयान को चुनाव आयोग की गरिमा का हनन करना बताया। भाजपा सांसद व प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विदेशी धरती से भारत की छवि का धूमिल करने का राहुल का पुराना रिकॉर्ड रहा है। साथ ही पूछा कि झारखंड में हेमंत सोरेन और वायनाड़ से प्रियंका गांधी चुनाव आयोग से समझौता कर जीती है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिन 99 सीटों पर जीत के बाद जश्न मनाया था वह क्या समझौता था।”
सोनिया गांधी पचास हजार के मुचलके पर बाहर घूम
संबित पात्रा ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए राहुल गाँधी पर जुबानी हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा, “देश की जनता को पता है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पचास हजार के मुचलके पर बेल पर है। वह विदेश में जाकर देश के लोकतंत्र के खिलाफ कुछ भी बोलेंगे तो क्या देश की जनता उन पर भरोसा करेगी। उन्होंने कहा कि इनका रवैया चोर मचाए शोर वाला है।
Also Read : Pope Francis Death : पैट्रिआर्कल बेसिलिका में होगा पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार, मरने से पहले जताई थी इच्छा