चित्रांगन महोत्सव में ‘एक रुका हुआ फैसला’ का हुआ मंचन, रघुवीर यादव ने बताई अभिनय की बारीकियां

Raghuveer Yadav told the nuances of acting in Chitrangan: रीवा में आयोजित चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव के चौथे दिन शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। दिनभर चले आयोजनों में नाटक एक रुका हुआ फैसला, मास्टर क्लास सेशन,  पुस्तक मेला व कला प्रदर्शनी ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान कलाकार रघुवीर यादव को हरिकृष्ण खत्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  महोत्सव के चौथे दिन प्रसिद्ध नाटक ‘एक रुका हुआ फैसला’ का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन महोत्सव निदेशक अंकित मिश्रा ने किया। यह नाटक न्याय, सामाजिक धारणाओं और इंसानी सोच की जटिलताओं को प्रस्तुत करता है। इसमें सभी कलाकार रंग उत्सव नाट्य समिति रीवा के थे। इस दौरान निगम कमिश्नर सौरभ सोनवणे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मास्टर क्लास में रघुवीर यादव ने अभिनय की बारीकियों, थिएटर की ताकत और सिनेमा के बदलते स्वरूप पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने युवा कलाकारों से कहा कि एक अच्छा अभिनेता हमेशा एक अच्छा पर्यवेक्षक होता है, उसे अपने आसपास की दुनिया से सीखना चाहिए। महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को अभिनेता रघुवीर यादव द्वारा निर्देशित नाटक मारे गए गुलफाम का मंचन किया गया।

चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में प्रस्तुत पूर्व रंग में ब्रेन रॉट डांस ने दर्शकों को आकर्षित किया। यह प्रस्तुति अश्वनी जायसवाल और आदित्य शर्मा के लेखन तथा निर्देशन ने हुई। जिसमें कलाकर पिया मिश्रा, ग्लोरी जायसवाल, अरुणेंद्र कुमार साकेत, श्रेया मिश्रा, अश्वनी जैसवाल, आदित्य शर्मा ने प्रस्तुत किया। बतादें कि आदित्य, पिया और अश्वनी ने विभिन्न शहरों में एकल और युगल राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिताएं जीती हैं। पिया प्रमाणित बेली डांसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *