R. Madhavan and Ajay Devgan: फिल्मी कॉमेडी का बड़ा ट्विस्ट जब ससुर और दामाद निकले हमउम्र

R. Madhavan and Ajay Devgan

R. Madhavan and Ajay Devgan: सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर से अपने फैन्स को हंसाने और हैरान करने के लिए लौट आए हैं। जी हां, ‘दे दे प्यार दे 2’ का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ कि सीक्वल है और बिल्कुल वही से शुरू हो रही है जहां पार्ट वन खत्म हुआ था। जी हां, पार्ट 2 नए ट्वीट के साथ दर्शकों के सामने लाई गई है। और इस बार फिल्म में सबसे बड़ी सरप्राइज एंट्री है आर माधवन की जो कि इस बार अजय देवगन के ससुर के किरदार में नजर आने वाले हैं।

R. Madhavan and Ajay Devgan
R. Madhavan and Ajay Devgan

रोमांटिक कॉमेडी De De pyar De 2 ट्रेलर हुआ लांच

फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देवगन अपनी आधी उम्र की गर्लफ्रेंड आयशा (rakul preet) के साथ रिलेशनशिप में है और जब बात शादी तक पहुंचती है तो एंट्री होती है आर माधवन की और मजा तो तब दुगना हो जाता है जब पता चलता है कि अजय देवगन और आर माधवन दोनों ही हमउम्र हैं और ससुर दामाद बनने वाले हैं। जी हां इस टाइप का ट्विस्ट दर्शकों को काफी हैरान कर रहा है और हंसा भी रहा है। मतलब पूरी उम्मीद की जा रही है कि यह भरपूर पैसा वसूल फ़िल्म होगी।

और पढ़ें: रैम्प पर शो स्टॉपर और कोल्डप्ले में अहान पांडे के साथ शो स्टीलर

बात करें फिल्म के निर्देशन की तो फिल्म के निर्देशक अंशुल वर्मा है। यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। हालांकि पार्ट वन में तब्बू अजय देवगन की पत्नी बनी थी। परंतु पार्ट 2 से तब्बू नदारद् है। परंतु इस बार आर माधवन की एंट्री फिल्म को अलग तड़का देने वाली है। यह फिल्म हास्य रोमांस और पारिवारिक टकराव का जबरदस्त मिश्रण होने वाली है। क्योंकि हर एक सीन से सीधा पता चलता है कि कैसे इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भर भर के डाला गया है।

तब्बू के बिना क्या परफॉर्म कर पाएगी यह फ़िल्म?

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि पार्ट वन ज्यादा बेहतर था, तो कुछ लोग तब्बू की कमी की बात कर रहे हैं। कुछ लोग आर माधवन की एंट्री से खुश हो रहे हैं, तो कुछ अजय माधवन की जोड़ी वाली इस फिल्म को ‘shaitan’ पार्ट 2 बता रहे हैं हालांकि कहा जा रहा है कि इस फिल्म का म्यूजिक और फिल्म की पंचलाइन काफी चटपटी होने वाली है।

परंतु अब देखना यह होगा कि क्या दे दे प्यार दे 2 पार्ट 1 की तरह दर्शकों के दिल को छूएगी? और क्या अजय देवगन और आर माधवन की जोड़ी वाली यह एक फिल्म बड़े पर्दे पर धूम मचा पाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *