‘Pushpa 2: The Rule’ box office collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2 द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इस हिट फिल्म का दमदार प्रदर्शन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन कई टॉप फिल्मों को पछाड़कर बॉक्स ऑफिस कमाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है. सुकुमार की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. भारत में भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं रिलीज के बाद भी फिल्म की लोकप्रियता बरकरार है.
ये भी पढ़े: इंडिया छोड़कर जा रहे हैं Salman Khan, इस हफ्ते नहीं करेंगे ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने की इतनी कमाई:
गौरतलब है कि साल 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ की सीक्वल ‘पुष्पा 2’ ने भारत में सभी भाषाओं में शानदार 175.1 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो किसी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. इस फिल्म की खास बात यह है कि, ‘पुष्पा 2’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एसएस राजामौली की आरआरआर को पीछे छोड़ दिया, बल्कि यह एक ही दिन में दो भाषाओं (तेलुगु और हिंदी) में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन गई. एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने पहले दिन 156 करोड़ रुपये की कमाई की थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे पर 175.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़े: Who is Shalini Passi? जिन्होंने सलमान खान के शो Bigg Boss 18 में मारी एंट्री
पहले पार्ट ने भी मचाया था गदर:
बता दें, सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट साल 2021 में महामारी के दौरान रिलीज हुआ था. इस फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 326.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग की सभी ने तारीफ की थी और इसके लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं, ‘पुष्पा 2’ के साथ-साथ इसकी दूसरी सीरीज को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं.