Pushpa 2 Star Arset Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद हर कोई इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. जहां एक तरफ अल्लू अर्जुन और उनके फैंस उनकी फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक्टर की गिरफ्तारी से निराश भी हैं. दरअसल, फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति (Sneha Reddy) की गिरफ्तारी के दौरान अल्लू अर्जुन की पत्नी भावुक होती नजर आईं, हालांकि एक्टर ने उन्हें सांत्वना भी दी.
पत्नी को सांत्वना देते नजर आए अल्लू अर्जुन
जब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया गया तो इस दौरान एक्टर की पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) दुखी होकर में रोती नजर आईं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू पुलिस के साथ पार्किंग एरिया में मौजूद हैं और एक्टर के साथ उनकी पत्नी स्नेहा भी मौजूद हैं. एक्टर अपनी रोती हुई पत्नी (Sneha Reddy) को समझाते नजर आए. इसके बाद स्नेहा मुस्कुराने लगती हैं.
ये भी पढ़े: Allu Arjun को किया गया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
अल्लू अर्जुन ने आर्थिक मदद का भी किया था ऐलान
बता दें, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले इसके प्रीमियर के दौरान दुखद खबर सामने आई थी. इस फिल्म के प्रीमियर के मौके पर हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इस मामले पर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर की थी. हैदराबाद के एक थिएटर में भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान करने के साथ ही अल्लू अर्जुन ने 25 लाख की मदद की बात भी कही और संवेदना भी जताई.
हालांकि इस मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ गई हैं और आज एक्टर (Allu Arjun) को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर वहां के एसपी का कहना है कि, ‘अल्लू अर्जुन को आज पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया था. फिलहाल एक्टर को पुलिस स्टेशन से गांधी अस्पताल ले जाया गया है. बाद में उन्हें कोर्ट ले जाए जाने की संभावना है.