Punjabi Actor Varinder Singh Ghuman Death Reason In Hindi | Punjabi Actor और बॉडीबिल्डर Varinder Singh Ghuman का निधन हो गया है। वे 41 वर्ष के थे। परिवार ने बताया कि उन्हें अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घुमन को पहले कंधे में दर्द की शिकायत हुई थी।
Punjabi Actor Varinder Singh Ghuman Death Reason
आपको बता दें की इसके बाद वे अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे। उन्हें अस्पताल में देर शाम दिल का दौरा पड़ा। उनका भतीजा अमनजोत सिंह घुमन ने मीडिया से कहा कि वे अस्पताल में ही सांस नहीं ले पाए।
Air Strike Kabul Pakistan: पाकिस्तान ने काबुल में की एयर स्ट्राइक! बदला लेगा अफगानिस्तान?
Punjabi Actor Varinder Singh Film Career
वरिंदर घुमन ने हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था। वे ‘टाइगर-3’ फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘रॉर: टाइगर्स ऑफ सुन्दरबन’ (2014), ‘मरजावां’ (2019) और पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वन्स अगेन’ (2012) जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
Varinder Singh Ghuman Body Building Career
वे 6 फीट 2 इंच की ऊँचाई के थे और 2009 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। साथ ही उन्होंने मिस एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था। घुमन का घर गुदासपुर का था लेकिन वे वर्तमान में जालंधर में रहते थे, जहाँ उनका एक जिम भी था। उन्हें “शाकाहारी बॉडीबिल्डर” के नाम से जाना जाता था और वे फिटनेस के प्रति खासे सजग थे, अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते थे।
SLPRB Assam Police Final Result Download 2025 फटाफट से करें CHECK
Varinder Singh Ghuman Body Political Career
घुमन ने राजनीति में भी कदम रखने की इच्छा जाहिर की थी और उन्होंने 2027 में पंजाब विधानसभा चुनाव में भाग लेने की योजना बताई थी। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने घुमन को पंजाब का गर्व बताया और उनकी मृत्यु को देश को अपूरणीय क्षति बताया। कांग्रेस सांसद सुखिंदर सिंह रंधावा और अन्य नेताओं ने भी उन्हें उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और प्रतिभा के लिए याद किया और कहा कि उनका जाना युवा वर्ग के लिए नुकसान है।