Pune Porshe Car Accident : “दारू पार्टी के बाद कार एक्सीडेंट” आरोपी वेदांत रिहा, पिता गिरफ्तार

Pune Porshe Car Accident : महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को जमानत पर छोड़ दिया है। आरोपी वेदांत अग्रवाल नाबालिक पाया गया है। आरोपी के पिता को हादसे का जिम्मेदार मानते हुए पुलिस ने विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मौत घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी वेदांत अग्रवाल को 15 घंटे बाद ही जमानत मिलने पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। हादसे में दो लोगों की मौत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पुणे कार हादसे का वीडियो वायरल (Pune Porshe Car Accident)

दरअसल, पुणे कार एक्सीडेंट (Pune Porshe Car Accident) के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी वेदांत अग्रवाल और कार हादसे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पोर्श कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। जिसमें हादसे के समय कार काफी स्पीड में चलती हुई दिखाई दे रही थी। एक अन्य वीडियो में आरोपी वेदांत अग्रवाल शराब पीते दिखाई दिया। वीडियो में आरोपी अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे के कुछ घंटे पहले का है। नाबालिक आरोपी ने जी भर में शराब पी थी, उसे भर के मालिक और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। के साथ ही जिस होटल में आरोपी ठहरे थे उसके प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेटे को मिली जमानत तो पिता गिरफ्तार

आरोपी वेदांत अग्रवाल का पिता विशाल अग्रवाल (Vishal Agarwal) ब्रम्हा रियल्टी का जाना -माना बिल्डर है। जो महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले में रहता है। एक्सीडेंट (Pune Porshe Car Accident) के बाद रविवार को जब पुलिस ने आरोपी वेदांत अग्रवाल (Vedant Aagarwal) को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह नाबालिक है। वह ठीक 4 महीने बाद 18 साल का हो जाएगा। इसलिए 15 घंटे बाद ही पुलिस ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। इसके बाद मामले में कार्रवाई करने करते हुए पुलिस ने आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पिता की गिरफ्तारी नाबालिक चालकों के लिए बनाए गए कानून के तहत की गई है। बेटे के बदले पिता की गिरफ्तारी को लेकर अब देश भर में कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

17 साल के वेदांत ने दी है 12वीं की परीक्षा

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सवाल किया जा रहा है की नाबालिक वेदांत अग्रवाल अपनी पोर्शे कार 200 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। वेदांत की उम्र अभी 17 साल ही है। 4 महीने के बाद 18 साल का हो जाएगा। आरोपी वेदांत ने अभी हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी है। इस पूरे हादसे में लोग और पुलिस आरोपी के पिता को जिम्मेदार मान रही है। यह सवाल किया जा रहा है कि आखिर एक पिता ने अपने नाबालिक बेटे को कर चलाने की परमिशन कैसे दी। इसके साथ ही एक नाबालिक बार में बैठकर शराब भी पीता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बेटे को कार लेकर सड़क पर भेजना भी एक गुनाह है।

Also Read : Mirzapur Lok Sabha : “EVM से राजा-रानी नहीं जनसेवक पैदा होते हैं” राजा भैया ने बढ़ाई BJP की टेंशन

कैसे हुआ पुणे पोर्शे कार हादसा? (Pune Porshe Car Accident)

यह घटना बीते शनिवार की रात महाराष्ट्र के पूरे शहर के कल्याणी नगर इलाके की है। जहां लग्जरी कार पोर्शे में सवार वेदांत अग्रवाल अपने दोस्त के साथ निकला था। नाबालिक कार चालक वेदांत दारू के नशे में गाड़ी चला रहा था। इस दौरान कल्याणी नगर के एक रेस्तरां में पार्टी के बाद दो दोस्त स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे। तभी वेदांत ने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार से स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

कुमार विश्वास का तंज “बार में दारू”

इस मामले में कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। नाबालिक द्वारा शराब पीकर कार चलने और दो लोगों की जान लेने के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में पुणे कमिश्नर से भी बातचीत की है। वही इस मामले में अब कुमार विश्वास (Kumar Vishvash) ने भी तंज कसा है। कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में कहा, “बार में दारू गटकते हुए वीडियो होने के बाद भी पुलिस और मेडिकल जांच में युवक के खून में अलकोहल नहीं मिला? रईसजादे को जमानत सादर भेंट करने के लिए रविवार के दिन माननीय कोर्ट भी खुल गया?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *