नईदिल्ली। दिल्ली लाल किला के पास पुलवामा निवासी ने बड़ा आंतकी हमला करके देश भर में दहशत फैला दिया है। आई-20 काले रंग की कार से पहुचे आंतकी ने कार से भारी विस्फोट किया है। जिससे 2 महिलाओं समेत 12 लोगो की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि तकरीबन 20 लोग घायल है। 10 से ज्यादा गाड़िया ब्लास्ट से उड़ गई है। इस ब्लास्ट में हमलाबर भी खुद को उड़ा दिया। खबरों के तहत पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है।
हमलाबर की हुई पहचान
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कार सवार हमलाबर की पहचान डॉ. मो. उमर नबी के रूप में की जा रही है। वह पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर ने विस्फोटकों के साथ साथ खुद को उड़ा लिया। इसकी डीएनए जांच के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाई को हिरासत में लिया है।
पीएम ने कहा बख्शे नहीं जाएंगे गुनहगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की धरती से इस आतंकवादी घटना की साजिश में शामिल हर गुनहगार को चेतावनी देते हुए कहां है कि गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस ब्लास्ट में जिसकी जान गई है, उनके परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।
बंद किया गया लाल किला
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन मेट्रो स्टेशन के 2 गेट बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही लाल किले को भी 13 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली ब्लास्ट से देश भर में हाई अलर्ट है, तो वही धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है। जम्मू-कश्मीर समेत यूपी, एमपी एवं सभी राज्यों में पुलिस सघन जांच पड़ताल कर रही है।
गृह मंत्री अमित शाह के घर में हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली में ब्लास्ट होने की घटना को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर में हाई लेवल मीटिंग हुई है। जिसमें आईबी-एनआईए के अधिकारी शामिल रहे, जबकि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी इस बैठक में वर्चुअली जुड़ कर मौजूदा हालता पर चर्चा किए है।
