PTI Sanam Javed Kidnapping News In Hindi | Pakistan की राजधानी Peshawar (Khyber Pakhtunkhwa Province) में एक सनसनीखेज मामले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। बताया गया है कि PTI (Pakistan Tehreek-e-Insaf) की सोशल मीडिया टीम की सदस्या Sanam Javed को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया। इस घटना में गाड़ी को अचानक रोका गया, फिर उन्हें जबरन बाहर घसीटा गया और दूसरी गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया।
घटना बीते सोमवार को लगभग रात 10:40 बजे के समय पेशावर के “रेड ज़ोन” इलाके में हुई। यह इलाका सुरक्षा दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील माना जाता है। सनम जावेद अपनी गाड़ी में सहयात्रियों के साथ जा रही थीं कि तभी पांच अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी को घेर लिया, उन्हें बाहर खींचा और अगवा कर लिया।
इस वारदात के तुरंत बाद उनके साथी हीरा बाबर ने पुलिस को जानकारी दी और ईस्ट कैंटोनमेंट थाने में FIR दर्ज कराई गई। हीरा बाबर ने इसे कानून व्यवस्था की लापरवाही बताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
PTI प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने बयान दिया कि यह घटना दो गाड़ियों के इस्तेमाल से की गई थी। एक गाड़ी ने जावेद की कार को घेरा, जबकि दूसरी गाड़ी में उन्हें जबरन बिठाया गया। उन्होंने इसे राजनीतिक उत्पीड़न का हिस्सा बताया और सरकार से उनकी तत्काल रिहाई का आग्रह किया। इस घटना के बाद पार्टी के नेताओं और समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
पाकिस्तान के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने मामले की गहन जांच का आदेश दिया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस मामले की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि, इस घटना ने देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था की विश्वसनीयता पर बड़े शक पैदा कर दिए हैं।