रीवा में महिला बाल विकास अधिकारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूट, बदमाश एटीएम से भी निकाले पैसे

Project officer held hostage and robbed at gunpoint in Rewa

Project officer held hostage and robbed at gunpoint in Rewa: रीवा-प्रयागराज मार्ग पर एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने महिला बाल विकास विभाग के एक परियोजना अधिकारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूट लिया। यह वारदात मनगवां और गढ़ थाना क्षेत्रों के बीच हुई, जिसने सरकारी महकमे के अधिकारी को निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

इसे भी पढ़ें : Satna News: दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करना पड़ा महंगा! सोशल मीडिया पर चरित्र हनन के आरोप में 5 लोगों पर केस दर्ज

ओवरटेक कर रोका, कट्टा अड़ाकर बंधक बनाया

देर रात हुई यह घटना तब हुई जब महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा जबलपुर से तीन दिन की ट्रेनिंग पूरी कर रीवा लौटे थे और रीवा से टोन्स नदी की ओर जा रहे थे। परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह मनगवां ओवर ब्रिज पर पहुँचे, बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। गंगेव चौकी के ग्राम पुरवा स्थित लकी ढाबे के समीप लाल रंग की कार में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। उनके अनुसार, बदमाश संभवतः चार की संख्या में थे। गाड़ी रुकते ही तीन बदमाश जबरन उनकी कार में बैठ गए और कट्टा कनपटी पर अड़ाकर उन्हें कार में ही बंधक बना लिया।

नकदी, मोबाइल और एटीएम से निकाले ₹30,000

बंधक बनाकर बदमाश उन्हें सुनसान जगह पर ले गए। जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने परियोजना अधिकारी से दो कीमती मोबाइल फोन, पर्स में रखे ₹18,000 से ₹20,000 की नकदी और जरूरी दस्तावेज छीन लिए। यही नहीं, बदमाशों ने उनसे एटीएम कार्ड का पिन कोड भी पूछा और फिर एटीएम से ₹30,000 कैश भी निकाल लिए। लूटपाट के कुछ देर बाद बदमाश पीड़ित परियोजना अधिकारी को उनकी कार के साथ वहीं छोड़कर फरार हो गए, लेकिन जाते समय वे कार की चाबी अपने साथ ले गए।

पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश

बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद परियोजना अधिकारी ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। मनगवां और गढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने अब बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रीवा-प्रयागराज राजमार्ग के मनगवां से गढ़ के बीच बदमाशों की सक्रियता अक्सर देखने को मिलती है और ऐसी वारदातें पहले भी हुई हैं। सरकारी अधिकारी के साथ हुई इस बड़ी लूट की घटना ने पुलिस की गश्त और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा आज सुबह एक बार फिर मनगवां थाना शिकायत दर्ज कराने पहुँचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *