सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम होना आम बात हो गई है। आए दिन स्कैमर्स नए-नए तरीक़ों से लोगों को ठग रहे हैं। और देखा जाये तो इन मामलो में तेज़ी से इज़ाफ़ा भी हो रहा है। डिजिटल इंडिया की तर्ज़ पर जैसे-जैसे सारी छोटी से बड़ी चीज़ें ऑनलाइन हो रही हैं, हैकर्स और फ्रॉड करने वाले भी बढ़ गए हैं। लोग इसी चक्कर में अपने लाखों-करोड़ों रुपये गवा चुके हैं।
यहाँ पर बात सिर्फ़ कम-पढ़े लिखे लोगों की नहीं हो रही है बल्कि काफ़ी सारे वर्किंग प्रोफेशनल्स जैसे, डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर्स सब चपेट में आ चुके हैं। क्योंकि ये इस तरीक़े से लोगों को बेवक़ूफ़ बनाते हैं कि पढ़े लिखे लोग भी धोखा खा जाते हैं। साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इसे रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है। पर स्कैमर्स हर बार कोई ना कोई नया तरीक़ा निकल ही लेते हैं।
ऐसे ही एक नए फ़र्जीवाडे के बारे में जानकारी मिली है जो एक ऑनलाइन कंपनी Meesho के नाम से हो रहा है।
फ़ोन कॉल, एसएमएस, ईमेल, मैसेज, ओटीपी ये सारे तरीक़ों के स्कैम्स के बारे में तो आप सब जानते ही हैं। इस बार ये थोड़ा अलग है। आपको इस फ़र्ज़ीवाडे के बारे में विस्तार से जानकारी देने से पहले बता दें कि Meesho कंपनी का इसमें कोई हाथ नहीं है। ये फ्रॉड सिर्फ़ कंपनी का नाम इस्तेमाल कर के किया जा रहा है।
Meesho के नाम पर कैसे हो रहा है फ्रॉड
दरअसल इस फ्रॉड में आपके घर पर एक व्यक्ति आता है जो अपने आप को Meesho की तरफ़ से बताएगा और आपको एक फॉर्म देगा। जो काफ़ी अच्छी तरह से एक लिफ़ाफ़े में बंद होगा। आपको उस लिफ़ाफ़े में से एक रंग बिरंगा फॉर्म मिलेगा जो देखने में बिलकुल असली लगेगा। एक नज़र में विश्वास होना तो तय है।
उस फॉर्म में बताया जाएगा कि आपको मारुति स्विफ्ट या अन्य कोई उपहार Meesho की तरफ़ से मिला है और उसे क्लेम करने के लिए अपनी जानकारी जैसे की नाम, पता वगेरा-वगेरा… भरना होगा। उसके साथ ही फॉर्म पर एक QR कोड मिलेगा जिसे आपको स्कैन करना होगा।
और यहीं से असली खेल शुरू होता है। थोड़ी देर में देखते ही देखते आपके सारे बैंक खाते ख़ाली होने शुरू हो जाएँगे।
जब तक आपको समझ आएगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।
इसलिए किसी भी तरह के मुफ़्त उपहार, स्कीम्स और लॉटरी जैसी चीज़ों से बचें। कोई भी आपको मुफ़्त में कुछ भी नहीं देने वाला है। जब भी ऐसा कुछ हो तो समझ जाइए की आपको ठगने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वो भी ऐसे फ्रॉड्स से बच सकें।