Priyanka Gandhi Son Raihan Vadra : कौन हैं प्रियंका गाँधी के बेटे रेहान वाड्रा की मंगेतर अवीवा बेग? 

Priyanka Gandhi Son Raihan Vadra : गांधी-नेहरू परिवार में एक और नाम शामिल होने जा रहा है। सियासी उठा-पटक के बीच कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के घर शहनाई गूंजने वाली है। प्रियंका गाँधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है। 

प्रियंका गाँधी के बेटे रेहान वाड्रा ने की सगाई 

प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है। यह सगाई एक निजी समारोह में दिल्ली में संपन्न हुई, जहां दोनों परिवारों के करीबी लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम भले ही बेहद सादा और निजी रहा, लेकिन इसकी चर्चा सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक जोरों पर है।  

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग 7 सालों से रिश्ते में थे 

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लंबे रिश्ते के बाद रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से इस रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया गया।  

कौन हैं प्रियंका गाँधी की बहू अवीवा बेग?

अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और उनका परिवार वाड्रा परिवार के काफी करीब माना जाता है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से की और इसके बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की।  

लेकिन अवीवा सिर्फ एक नामी परिवार से जुड़ी होने के कारण चर्चा में नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग पहचान भी बनाई है। अवीवा पेशे से एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। उनकी तस्वीरें न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स और प्रतिष्ठित पब्लिकेशन्स में भी प्रकाशित हो चुकी हैं।  

फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं अवीवा बेग 

अवीवा बेग ने आर्ट की दुनिया में भी अपनी खास छाप छोड़ी है। ‘यू कैनॉट मिस दिस’, इंडिया आर्ट फेयर 2023 और ‘द इल्यूजरी वर्ल्ड’ 2019 जैसी चर्चित आर्ट एग्जिबिशन्स में उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया है।  

अवीवा बेग राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उन्हें प्रकृति से खास लगाव है। जंगल, पहाड़ और रेगिस्तान अवीवा अक्सर कैमरा लेकर इन जगहों की यात्रा करती नजर आती हैं और अपनी फोटोग्राफी के जरिए अनकही कहानियों को दुनिया के सामने लाती हैं।  

विजुअल आर्टिस्ट हैं रेहान वाड्रा 

वहीं, बात करें रेहान वाड्रा की, तो वह भी किसी से कम नहीं हैं। रेहान एक युवा विजुअल आर्टिस्ट हैं और फोटोग्राफी व इंस्टॉलेशन आर्ट में गहरी रुचि रखते हैं। उन्होंने पहले भी कई आर्ट एग्जिबीशन्स की हैं, जिन्हें कला प्रेमियों ने खूब सराहा।  रेहान जहां अक्सर अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में नजर आते हैं, वहीं अवीवा अपनी क्रिएटिव दुनिया में पूरी तरह सक्रिय रहती हैं। दोनों की जोड़ी को लोग “आर्ट और आइडियोलॉजी” का दिलचस्प मेल बता रहे हैं।  

शादी की तारीख का अभी नहीं हुआ एलान 

फिलहाल, शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। दोनों परिवार आपसी सहमति और सुविधानुसार तारीख तय करेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही शादी की तारीख भी सामने आ सकती है।  

इस बीच सोशल मीडिया पर भी इस सगाई को लेकर खूब चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ लोग इस नए जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स राहुल गांधी को लेकर मजाकिया टिप्पणियां भी कर रहे हैं- यह कहते हुए कि “मामा अभी तक कुंवारे हैं और भांजा शादी के लिए तैयार है।”  

यह भी पढ़े : MP BJP offer Digvijay Singh : CM मोहन यादव बोले- आपका भाजपा में स्वागत!, दिग्विजय सिंह दे दिया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *