Priyanka Gandhi from Waynad : वायनाड से प्रियंका गाँधी लड़ेंगी चुनाव, I.N.D.I.A. का ये दल देगा टक्कर

Priyanka Gandhi from Waynad : लोकसभा चुनाव में दो सीटों से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आज एक सीट से इस्तीफा देंगे। राहुल गाँधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव जीता था। मगर कानूनन वो किसी एक क्षेत्र के ही सांसद रह सकते हैं। ऐसे में राहुल गाँधी ने वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला किया है। अब कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गाँधी वाड्रा को प्रत्याशी बनाया है। प्रियंका गाँधी ने भी वायनाड से उपचुनाव लड़ने के लिए खुशी जताई है और जीतने का विश्वास भी जताया है। मगर प्रियंका को इस सीट पर टक्कर देने के लिए INDIA गठबंधन के सीपीआई दल ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है।

राहुल गाँधी आज देंगे वायनाड से इस्तीफा

दरअसल, कांग्रेस नेता व रायबरेली और वायनाड सांसद राहुल गाँधी को 18 जून यानी आज दोनों में से एक सीट छोड़नी है। इस संबंध में सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस ने बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जानकारी दी कि राहुल गाँधी रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद रहेंगे और वायनाड सीट छोड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने खुद केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से संसद में प्रतिनिधित्व करने का निर्णय किया है। क्योंकि कानून के तहत दो क्षेत्र से सांसद नहीं रह सकते हैं।

वायनाड से प्रियंका गाँधी लड़ेंगी चुनाव (Priyanka Gandhi from Waynad)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में यह ऐलान किया है कि अब वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गाँधी वाड्रा (Priyanka Gandhi from Waynad) चुनाव लड़ेंगी। वायनाड सीट से प्रियंका गाँधी को चुनाव में उतारने का यह फैसला राजनीतिक निर्णय के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि वायनाड की जनता ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को चुना था। इसलिए कांग्रेस ने इस सीट पर गाँधी परिवार से ही उम्मीदवार उतारा है। इसी के साथ प्रियंका गाँधी वाड्रा की चुनावी पारी की शुरुआत भी हो रही है।

प्रियंका गाँधी भाई राहुल से किया वादा

वायनाड लोकसभा सीट (Priyanka Gandhi from Waynad) से उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रियंका गाँधी ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति में उतरने के बाद कांग्रेस का भरोसा बनाए रखेंगी। उन्होंने अपने भाई राहुल गाँधी से वादा किया कि उनकी वायनाड की जनता का ध्यान रखेंगी, उन्हें शिकायत का मौका नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि उनका रायबरेली और अमेठी से गहरा रिश्ता है, जो कभी नहीं टूट सकता।

Also Read : By Elections 2024 : 10 जुलाई को सात राज्यों में उपचुनाव, कांग्रेस-बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार

राहुल गाँधी ने क्यों चुनी रायबरेली

कहीं न कहीं यह पहले से तय था कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी रायबरेली सीट का ही चुनाव करेंगे। हालांकि वायनाड सीट से वो सांसद भी थे, इसलिए उनके निर्णय का लोग इंतजार कर रहें थे। राहुल गाँधी ने रायबरेली के लिए वायनाड की कुर्बानी दे दी है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रायबरेली सीट कांग्रेस की पीढ़ियों से चली आ रही परिवारिक सीट है। लंबे समय से सोनिया गाँधी रायबरेली से सांसद रहीं हैं। ऐसे में रायबरेली को छोड़ना कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता था।

Also Read : Wayanad Loksabha: राहुल की जगह लेंगी बहन प्रियंका,अब राहुल की राजनीति कहां से चलेगी?

INDIA गठबंधन का दल भी उतरेगा प्रत्याशी (Priyanka Gandhi from Waynad)

वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi from Waynad) की जीत इतनी आसान नहीं होगी। क्योंकि इस सीट पर INDIA ब्लॉक के अन्य दल सीपीआई ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। मंगलवार को सीपीआई ने कहा कि वायनाड सीट के उपचुनाव में प्रियंका गाँधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। सीपीआई ने कहा, “इसमें क्या संदेह है? सीपीआई और एलडीएफ ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो भाजपा के अनुकूल हो। इसलिए, हम निश्चित रूप से वहां अपना उम्मीदवार उतारेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *